गांधीनगर: सरकार ने विधानसभा में शनिवार को बताया कि राज्य में इस अवधि के दौरान शराब और मादक पदार्थ से जुड़े मामलों में तीन लाख से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि राज्य में शराब की बिक्री और शराब पीने दोनों पर पाबंदी है. राज्य के वित्त मंत्री कनू देसाई ने 24 फरवरी 2023 को गुजरात विधानसभा सदन में सरकार का 3,01,022.61 करोड़ का बजट पेश किया था. जबकि आज विधानसभा की प्रश्नोतरी में गृह विभाग द्वारा 25 जिलों, अदाणी पोर्ट और गुजरात के समुद्री इलाके में जब्त ड्रग्स, शराब, चरस, हेरोइन की डिटेल विधानसभा गृह में सामने आई है.
गुजरात विधानसभा में बोटाद के विधायक उमेश मकवाना से सवाल किया गया कि पिछले दो सालों में अदाणी पोर्ट पर किस तरह की कीमत और कितनी मात्रा जब्त की गई है? जिसमें राज्य सरकार ने लिखित में कहा कि गृह विभाग द्वारा कच्छ के अदानी बंदरगाह से 75 किलो हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी कुल कीमत 3,75,50,00,000 करोड़ है, जबकि 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है. सरकार ने यह भी कहा कि जब्त मात्रा अभी तक नष्ट नहीं की गई है.
गुजरात के 1600 किलोमीटर का दरिया किनारा ड्रग्स का प्रवेश द्वार बन गया है. इसलिए पिछले कई दिनों से गुजरात एटीएस और तटरक्षक बल द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया है. इसी के तहत मांडवी विधायक अनिरुद्ध दवे ने सवाल किया कि भारतीय जलक्षेत्र से कितनी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया है? इसमें राज्य सरकार ने 31 दिसंबर 2022 तक कुल 9,24,97,00,000 करोड़ रुपये मूल्य की 184.994 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है. सदन की पूछताछ में सरकार ने कहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में 7 भारतीय, 32 पाकिस्तानी और 1 अफगान आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
गुजरात विधानसभा के कांग्रेस के अलग-अलग विधायकों ने शराब, बीयर, चरस, गांजा जैसे नशीले पदार्थों के मुद्दे पर सवाल उठाये थे, जिसमें राज्य सरकार ने लिखित में कहा कि पिछले दो वर्षों में राज्य के 25 जिलों में 197,45,21,059 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 1,66,03,737 बोतल विदेशी शराब की बिक्री हुई. जबकि गृह विभाग द्वारा 3,94,37,903 करोड़ रुपये की 23,11,353 लीटर देशी शराब, 10,47,99,853 करोड़ रुपये की बियर के टिन और बोतलें जब्त की गई हैं. जबकि 4058,01,71,046 रुपये मूल्य का अफीम, चरस, गांजा, हेरोइन पाउडर व अन्य प्रकार के बक्सों को जब्त किया गया है.