दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में दो साल में 4,058 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त: सरकार - Alcohol and drug related cases in Gujarat

गुजरात की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने राज्य में 31 दिसंबर 2022 तक पिछले दो साल में 4,058 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और 211.86 करोड़ रुपये की शराब जब्त की है. साथ ही नशीले पदार्थ के बिक्री में बड़ौदा जिला पहले स्थान पर है. वहीं, 2978 आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है.

गुजरात में दो साल में 4,058 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त
गुजरात में दो साल में 4,058 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त

By

Published : Mar 11, 2023, 4:26 PM IST

गांधीनगर: सरकार ने विधानसभा में शनिवार को बताया कि राज्य में इस अवधि के दौरान शराब और मादक पदार्थ से जुड़े मामलों में तीन लाख से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि राज्य में शराब की बिक्री और शराब पीने दोनों पर पाबंदी है. राज्य के वित्त मंत्री कनू देसाई ने 24 फरवरी 2023 को गुजरात विधानसभा सदन में सरकार का 3,01,022.61 करोड़ का बजट पेश किया था. जबकि आज विधानसभा की प्रश्नोतरी में गृह विभाग द्वारा 25 जिलों, अदाणी पोर्ट और गुजरात के समुद्री इलाके में जब्त ड्रग्स, शराब, चरस, हेरोइन की डिटेल विधानसभा गृह में सामने आई है.

गुजरात विधानसभा में बोटाद के विधायक उमेश मकवाना से सवाल किया गया कि पिछले दो सालों में अदाणी पोर्ट पर किस तरह की कीमत और कितनी मात्रा जब्त की गई है? जिसमें राज्य सरकार ने लिखित में कहा कि गृह विभाग द्वारा कच्छ के अदानी बंदरगाह से 75 किलो हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी कुल कीमत 3,75,50,00,000 करोड़ है, जबकि 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है. सरकार ने यह भी कहा कि जब्त मात्रा अभी तक नष्ट नहीं की गई है.

गुजरात के 1600 किलोमीटर का दरिया किनारा ड्रग्स का प्रवेश द्वार बन गया है. इसलिए पिछले कई दिनों से गुजरात एटीएस और तटरक्षक बल द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया है. इसी के तहत मांडवी विधायक अनिरुद्ध दवे ने सवाल किया कि भारतीय जलक्षेत्र से कितनी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया है? इसमें राज्य सरकार ने 31 दिसंबर 2022 तक कुल 9,24,97,00,000 करोड़ रुपये मूल्य की 184.994 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है. सदन की पूछताछ में सरकार ने कहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में 7 भारतीय, 32 पाकिस्तानी और 1 अफगान आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

गुजरात विधानसभा के कांग्रेस के अलग-अलग विधायकों ने शराब, बीयर, चरस, गांजा जैसे नशीले पदार्थों के मुद्दे पर सवाल उठाये थे, जिसमें राज्य सरकार ने लिखित में कहा कि पिछले दो वर्षों में राज्य के 25 जिलों में 197,45,21,059 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 1,66,03,737 बोतल विदेशी शराब की बिक्री हुई. जबकि गृह विभाग द्वारा 3,94,37,903 करोड़ रुपये की 23,11,353 लीटर देशी शराब, 10,47,99,853 करोड़ रुपये की बियर के टिन और बोतलें जब्त की गई हैं. जबकि 4058,01,71,046 रुपये मूल्य का अफीम, चरस, गांजा, हेरोइन पाउडर व अन्य प्रकार के बक्सों को जब्त किया गया है.

इस प्रकार पिछले दो वर्षों में 25 जिलों से कुल 4269,89,29,861 करोड़ मूल्य की विदेशी शराब, देशी शराब एवं अन्य नशीले पदार्थ जब्त किये गये हैं जबकि इन अपराधों के 2,987 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. उस समय कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पुलिस और सरकार की निगरानी में राज्य की सीमाओं से अवैध मात्रा में शराब राज्य में डलवाई जा रही है. प्रदेश के युवाओं को नशा देकर राज्य सरकार रोजगार के बजाय आपको बर्बाद करने की साजिश चला रही है.

गुजरात विधानसभा में जारी सूचना के मुताबिक गुजरात के 25 जिलों में सबसे ज्यादा सूरत जिले में 671 आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने अभी तक अहमदाबाद शहर और जिले में 376 अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया है जो देशी शराब, विदेशी शराब और मादक पदार्थों का कारोबार कर रहे हैं. इस प्रकार सदन में गुजरात के 25 जिलों में लंबित कुल 2987 अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आंकड़ा आया है.

गुजरात विधानसभा के 25 जिले नशीली दवाओं के व्यापार के लिए खुले हैं, बड़ौदा जिले में अफीम, चरस, गांजा, हेरोइन, पाउडर और अन्य दवाओं के व्यापार में बड़ौदा जिला पहले स्थान पर है, जिसमें सिर्फ बड़ौदा में 1620,68,58,391 करोड़ रुपए की जब्ती की गई है. उसके बाद भरूच जिले में गुजरात पुलिस द्वारा 1389,91,89,313 करोड़ रुपये की शराब, ड्रग्स, अफीम जैसे नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं.

यह भी पढ़ें:Gold Seized from Train: ट्रेन से 5 करोड़ 53 लाख रूपये का सोना बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details