दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : 2 करोड़ की ड्रग्स जब्त, तीन गिरफ्तार - drugs supply to college students telangana

तेलंगाना राज्य के मेडचल जिले में एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. दरअसल यह ड्रग्स कॉलेज में छात्रों को सप्लाई की जाती थी. इस मामले में आबकारी पुलिस को मिली सटीक जानकारी के आधार पर ने एक के बाद एक तीन युवकों को गिरफ्तार किया. इन युवकों से 2 करोड़ रुपये की 4.92 किलोग्राम मेफेड्रोन (एक प्रकार की ड्रग्स) और एक कार जब्त की गई है. पढे़ं पूरी खबर...

2 करोड़ की ड्रग्स जब्त
2 करोड़ की ड्रग्स जब्त

By

Published : Oct 23, 2021, 6:14 PM IST

मेडचल :तेलंगाना राज्य के मेडचल जिले में एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. दरअसल, यह ड्रग्स कॉलेज में छात्रों को सप्लाई की जाती थी. अब इस मामले में आबकारी पुलिस (Excise police) ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आबकारी पुलिस ने इन युवकों से 2 करोड़ रुपये की 4.92 किलोग्राम मेफेड्रोन (एक प्रकार की ड्रग्स) और एक कार जब्त की है. पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थ मामले में आरोपी पवन, महेश्वर रेड्डी और रामकृष्ण गौड़ को गिरफ्तार किया गया है जबकि मुख्य आरोपी एसके रेड्डी और हनमंत रेड्डी फरार है.

एक के बाद एक गिरफ्तार

आबकारी पुलिस ने पवन को हैदराबाद के कुकटपल्ली इलाके से मिली सटीक जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 4 ग्राम मेफेड्रोन बरामद हुआ. पवन की जानकारी के अनुसार मेडचल में महेश्वर रेड्डी के घर की तलाशी के दौरान 926 ग्राम मेफेड्रोन मिला. फिर उसके बाद महेश्वर रेड्डी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस ने रामकृष्ण गौड़ के घर की तलाशी ली, जो नगरकुरनूल जिले के निवासी है. उसके पास कार में 4 किलो मेफेड्रोन मिला.

पढ़ें :₹1 करोड़ की हेरोइन के साथ असम राइफल्स के तीन जवानों सहित चार गिरफ्तार

प्रवर्तन सहायक आयुक्त चंद्रैया (Enforcement Assistant Commissioner Chandraiah) ने कहा कि मुख्य आरोपी एसके रेड्डी और उसे ड्रग्स सप्लाई करने वाला हनमंत रेड्डी फरार है. पुलिस ने बताया कि जब्त ड्रग्स की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है. पुलिस ने बताया कि इनके पास से एक कार और नशीला पदार्थ बरामद किया गया है. बता दें, मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार राज्य में नशीले पदार्थों को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details