गुवाहाटी : असम के गुवाहाटी और कामरूप जिले में रविवार को मणिपुर के दो लोगों के पास से बरामद 18 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त करने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवानों ने कामरूप पुलिस के साथ मिलकर दो तस्करों के वाहन का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. एसटीएफ के उपमहानिरीक्षक पार्थ सारथी महंत ने बताया कि मणिपुर स्थित एक समूह द्वारा असम में मादक पदार्थों की खेप लेकर आने की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
उन्होंने कहा रविवार की सुबह विशेष सूचना मिली कि तस्करों का समूह एक लग्जरी गाड़ी में मादक पदार्थ की खेप लेकर आ रहा है. महंत ने कहा, "तस्करों के वाहन का पता लगाया गया और कामरूप जिला पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम ने वाहन का पीछा किया. पुलिस से बचने के लिये तस्करों ने मौके से भागने की कोशिश की जिसकी वजह से तस्कर ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और वह हाजो में पोवा मक्का की पहाड़ी से लगभग 100 फुट नीचे गिर गया."