गुवाहाटी: असम पुलिस ने मणिपुर ले जाई जा रही ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की है. जब्त की गई ड्रग्स की कीमत 15 करोड़ रुपये है. मामले में दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. इस बारे में पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन का नेतृत्व डीआईजी पार्थ सारथी महंत और कामरूप के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण पाठक ने किया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भेटामुख नयनपारा के पास वाहन को रोकने के लिए कहा. इस पर तस्करों ने भागने की कोशिश की, इस पर पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं.
पुलिस के मुताबिक वाहन को रोके जाने के बाद दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोनू अली और अर्जुन बासफर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी गुवाहाटी के गारीगांव इलाके के रहने वाले हैं. ड्रग्स को सप्लाई के लिए मणिपुर ले जाया जा रहा था. इसके साथ ही पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी में प्रयोग किए गए दो वाहनों को भी जब्त किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह खेप कहां भेजी जानी थी.