दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch: गुवाहाटी में मणिपुर ले जाई जा रही 15 करोड़ की ड्रग्स जब्त, दो गिरफ्तार

अमस पुलिस ने मणिपुर ले जा रही 15 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है. इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर और जानकारियां हासिल कर रही है. Police seized drugs worth about Rs 15 crore, drug peddlers, Guwahati police

Drugs worth Rs 15 crore seized
15 करोड़ की ड्रग्स जब्त

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 7:28 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 8:07 PM IST

देखें वीडियो

गुवाहाटी: असम पुलिस ने मणिपुर ले जाई जा रही ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की है. जब्त की गई ड्रग्स की कीमत 15 करोड़ रुपये है. मामले में दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. इस बारे में पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन का नेतृत्व डीआईजी पार्थ सारथी महंत और कामरूप के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण पाठक ने किया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भेटामुख नयनपारा के पास वाहन को रोकने के लिए कहा. इस पर तस्करों ने भागने की कोशिश की, इस पर पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं.

पुलिस के मुताबिक वाहन को रोके जाने के बाद दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोनू अली और अर्जुन बासफर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी गुवाहाटी के गारीगांव इलाके के रहने वाले हैं. ड्रग्स को सप्लाई के लिए मणिपुर ले जाया जा रहा था. इसके साथ ही पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी में प्रयोग किए गए दो वाहनों को भी जब्त किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह खेप कहां भेजी जानी थी.

बता दें कि गुवाहाटी मादक पदार्थों की तस्करी का गलियारा बन गया है. पिछले महीने, एसटीएफ ने अवैध बाजार में छह करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स के 36 पैकेट जब्त किए थे, जिनमें से प्रत्येक का वजन एक किलोग्राम था और इस सिलसिले में चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था. इसमें अफीम को मणिपुर से एक वाहन में ले जाया जा रहा था. सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने एक बोलेरो पिकअप वाहन को रोककर उसके छिपाकर रखे नशीले पदार्थ को बरामद किया था.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सात कश्मीरी छात्रों को किया गिरफ्तार, गैर प्रदेश के छात्र को दी थी जान की धमकी

Last Updated : Nov 28, 2023, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details