दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई, गुजरात से ₹120 करोड़ की मेफेड्रोन जब्त, एअर इंडिया के पूर्व पायलट समेत छह गिरफ्तार - Narcotics Control Bureau

एनसीसीबी के उपमहानिदेशक संजय सिंह ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुजरात के जामनगर में नौसेना खुफिया इकाई को मिली एक विशिष्ट जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई.

मुंबई से 120 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ जब्त
मुंबई से 120 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ जब्त

By

Published : Oct 7, 2022, 9:15 AM IST

Updated : Oct 7, 2022, 12:22 PM IST

मुंबई: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई और गुजरात से 120 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 60 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की है और इस मामले में एअर इंडिया के एक पूर्व पायलट समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एनसीसीबी के उपमहानिदेशक संजय सिंह ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुजरात के जामनगर में नौसेना खुफिया इकाई को मिली एक विशिष्ट जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई.

उन्होंने कहा, खुफिया जानकारी के मिलने बाद दिल्ली स्थित एनसीबी मुख्यालय और इसकी मुंबई क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने तीन अक्टूबर को जामनगर में छापेमारी की और 10 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की. सिंह ने बताया कि एनसीबी के दल ने इस सिलसिले में जामनगर से एक और मुंबई से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा, एनसीबी के दल ने दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में एस बी रोड स्थित एक गोदाम में बृहस्पतिवार को छापा मारा और 50 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की.

उन्होंने बताया कि इसके बाद एनसीबी ने इस गिरोह के सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि एक आरोपी का नाम सोहेल गफार माहिदा है, जो एअर इंडिया का पूर्व पायलट है. मेफेड्रोन एक मादक पदार्थ है, जिसे 'म्याऊ म्याऊ' या एमडी के रूप में भी जाना जाता है. यह नशीला पदार्थ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है.

Last Updated : Oct 7, 2022, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details