बेंगलुरु :कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क की खुफिया विंग के अधिकारियों ने ड्रग्स की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. अधिकारियों ने एक ऐसे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जिनके सदस्य आईलाइनर, मस्कारा और लेडीज सैंडल्स में मेथाक्वालोन नामक ड्रग्स की तस्करी करते थे.
ऐसे दो अलग-अलग मामलों का पता चला है. पहले मामले में, दक्षिण अफ्रीका से आए आईलाइनर और मस्कारा में से 490 ग्राम मेथाक्वालोन ड्रग बरामद हुआ. इसकी कीमत 24.50 लाख रुपये बताई जा रही है.