दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद के पबों में शराब की आड़ में चल रहा ड्रग्स का धंधा - हैदराबाद के पबों ड्रग्स

हैदराबाद और उसके बाहरी इलाके में वीकेंड में शराब पार्टियों की आड़ में ड्रग्स का सप्लाई किया जाता है. ड्रग्स ओवरडोज के चलते एक व्यक्ति की मौत और बंजारा हिल्स इलाके में शनिवार की रात एक पब में ड्रग्स पाये की चर्चा जोरों पर है.

DRUGS SUPPLY UNDER THE SHADOW OF LIQUOR PARTIES IN HYDERABAD PUBS
हैदराबाद के पबों में शराब पार्टियों के साये में ड्रग्स की आपूर्ति

By

Published : Apr 4, 2022, 2:31 PM IST

हैदराबाद :हैदराबाद और उसके बाहरी इलाके में वीकेंड में शराब पार्टियों का आयोजन किया जाता है. इन इलाकों में शुक्रवार और शनिवार की देर रात तक चलने वाली पार्टियों में ड्रग्स का मिलना चिंता का विषय है. हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में शनिवार की रात एक पब में ड्रग्स पाये जाने और इसकी ओवर डोज के चलते एक व्यक्ति की मौत काे लेकर चर्चा जोरों पर है.

पिछले साल अक्टूबर में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के आदेश पर पुलिस ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए समय- समय पर छापेमारी करती है. हालांकि, ताजा उदाहरण इस बात का सबूत है कि ड्रग्स ऑपरेटर बिना किसी हिचकिचाहट के काम कर रहा है. अधिकांश पब ऐसी अवैध गतिविधियों के लिए बेहतरीन जगह हैं. स्थिति की गंभीरता इस बात से स्पष्ट है कि पब में जो कुछ हो रहा है उसकी हालिया समीक्षा से मुख्यमंत्री स्वयं क्षुब्ध हैं.

पूर्व में ड्रग्स बाहर से आता था. हैदराबाद के अधिकांश युवा वीकेंड मनाने के लिए गोवा, बेंगलुरु और मुंबई चले जाते थे. लेकिन अब हैदराबाद में पब की संस्कृति का विस्तार हो गया है. अब यह यहां जोरों पर चल रहा है. वे पार्टी के लिए हैदराबाद के बाहर से आ रहे हैं. हालांकि, बड़ी पार्टियों के लिए वे अभी भी गोवा और बेंगलुरु जाते हैं. पब के अलावा बाहरी इलाके में स्थित फार्महाउस और रिसॉर्ट को एक-दो दिन के लिए लीज पर लिया जा रहा है और शराब पार्टियों के नाम पर ड्रग्स पार्टियां आयोजित की जा रही हैं. यह सब ऑनलाइन हो रहा है.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद ड्रग पार्टी : एसएचओ निलंबित, पब मैनेजर समेत दो गिरफ्तार

वे वेबसाइटों के माध्यम से पंजीकरण करने के अलावा व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर भी प्रचार कर रहे हैं. ड्रग्स माफिया सक्रिय हैं और जरूरत के हिसाब से इसकी सप्लाई कर रहे हैं. इसी तरह के एक ड्रग्स सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश तब हुआ जब पंजागुट्टा पुलिस ने ड्रग्स तस्कर टोनी से पूछताछ की. उसे कुछ दिन पहले मुंबई में गिरफ्तार किया गया था.

24 घंटे बार चलाने की अनुमति

आरोप है कि हैदराबाद में बार की आड़ में पब चलाए जा रहे हैं. आबकारी विभाग ने 3 और 5 स्टार होटलों के अधिकांश बार को 24 घंटे जारी रखने की अनुमति दी है. बार के आयोजक जिन्होंने उत्पाद कर के लिए अतिरिक्त भुगतान किया है, वे किसी भी समय शराब की आपूर्ति कर सकते हैं. वे इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं. कुछ लोग इन बारों को लीज पर लेकर इसे ड्रग्स का अड्डा बना देते हैं. ताजा मामले (Drugs in Pub) के बाद से पुलिस इस तरह के मामलों की गहराई से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details