हैदराबाद :हैदराबाद और उसके बाहरी इलाके में वीकेंड में शराब पार्टियों का आयोजन किया जाता है. इन इलाकों में शुक्रवार और शनिवार की देर रात तक चलने वाली पार्टियों में ड्रग्स का मिलना चिंता का विषय है. हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में शनिवार की रात एक पब में ड्रग्स पाये जाने और इसकी ओवर डोज के चलते एक व्यक्ति की मौत काे लेकर चर्चा जोरों पर है.
पिछले साल अक्टूबर में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के आदेश पर पुलिस ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए समय- समय पर छापेमारी करती है. हालांकि, ताजा उदाहरण इस बात का सबूत है कि ड्रग्स ऑपरेटर बिना किसी हिचकिचाहट के काम कर रहा है. अधिकांश पब ऐसी अवैध गतिविधियों के लिए बेहतरीन जगह हैं. स्थिति की गंभीरता इस बात से स्पष्ट है कि पब में जो कुछ हो रहा है उसकी हालिया समीक्षा से मुख्यमंत्री स्वयं क्षुब्ध हैं.
पूर्व में ड्रग्स बाहर से आता था. हैदराबाद के अधिकांश युवा वीकेंड मनाने के लिए गोवा, बेंगलुरु और मुंबई चले जाते थे. लेकिन अब हैदराबाद में पब की संस्कृति का विस्तार हो गया है. अब यह यहां जोरों पर चल रहा है. वे पार्टी के लिए हैदराबाद के बाहर से आ रहे हैं. हालांकि, बड़ी पार्टियों के लिए वे अभी भी गोवा और बेंगलुरु जाते हैं. पब के अलावा बाहरी इलाके में स्थित फार्महाउस और रिसॉर्ट को एक-दो दिन के लिए लीज पर लिया जा रहा है और शराब पार्टियों के नाम पर ड्रग्स पार्टियां आयोजित की जा रही हैं. यह सब ऑनलाइन हो रहा है.