बेंगलुरू :सीसीबी पुलिस ने ग्राहकों को फूड डिलीवरी मॉडल के रूप में ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान झारखंड के रवि और रवि प्रकाश दास के रूप में हुई है, जो बेंगलुरू के बेलंदूर में एक पीजी में रह रहे थे.
पिछले महीने सीसीबी इंस्पेक्टर बीएस अशोक के नेतृत्व में एक टीम ने कॉलेज के छात्रों और तकनीकी विशेषज्ञों को निशाना बनाकर व्हाइट फील्ड पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में ड्रग्स बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिलने के बाद सीसीबी ने जांच तेज कर दी है.
रवि और रवि प्रकाश दास दिल्ली के एक ड्रग पेडलर के अधीन काम करते हैं जो कि अब फरार है. दिल्ली का ड्रग पेडलर डार्क नेट के जरिए अलग-अलग देशों से बिटकॉइन के जरिए पैसे देकर ड्रग्स खरीदता था. वह इन दवाओं को रवि और प्रकाश को भारतीय डाक के जरिए बर्थडे गिफ्ट पैकेट के रूप में सप्लाई करता था.