दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Drugs Smuggling In Kashmir: नाकाबंदी ने पुलिस ने चार तस्कर किए गिरफ्तार, 25 लाख रुपये और ब्राउन शुगर बरामद - जम्मू कश्मीर में पुलिस टीम

जम्मू-कश्मीर में पुलिस टीम ने एक नाका चेकिंग के दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से उन्होंने 25 लाख रुपये से ज्यादा नकद और करीब 1.17 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Drug trafficking in Jammu and Kashmir
जम्मू-कश्मीर में ड्रग तस्करी

By

Published : Feb 12, 2023, 10:18 PM IST

जम्मू-कश्मीर में ड्रग तस्करी

उरी: जम्मू-कश्मीर के कमलकोट उरी के क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी के संबंध में एक विशेष जानकारी के आधार पर नाकाबंदी की गई, जिसके दौरान सुरक्षा बलों ने एक टाटा सूमो गाड़ी को कमलकोट से उरी की ओर जाने के रास्ते में पकड़ा. उन्होंने चेकिंग के दौरान वाहन को रुकने को कहा, लेकिन इस वाहन चालक ने उसे नहीं रोका और तेज रफ्तार से यहां भागने लगा. नाके की पुलिस पार्टी ने सतर्कता पूर्वक वाहन को रोक लिया और इसमें मौजूद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

उक्त वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने इसके अंदर से 25,39,000 रुपये की नकदी और 1.17 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद किया है. तत्काल वाहन को भी सीज कर दिया गया. वाहन के चालक सहित सभी चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनकी पहचान मडियान कमलकोटे उरी निवासी नसीर अहमद भट्टी, मडियान कमलकोटे उरी निवासी रेयाज अहमद खांडे, मडियान कमलकोटे उरी निवासी अयाज अहमद खांडे और मडियान कमलकोटे उरी निवासी मोहम्मद पज़ीर के तौर पर हुई है.

पढ़ें:4 ATM Looted: तिरुवन्नामलाई में लुटेरों ने एक के बाद एक 4 एटीएम से लूटे 75 लाख रुपये से ज्यादा की रकम, पुलिस तलाश में जुटी

प्रारंभिक जांच के दौरान यह पता चला कि पाकिस्तान स्थित आका एक सोची समझी साजिश के तहत जम्मू-कश्मीर के युवाओं के बीच नशीली दवाओं की लत फैलाने के लिए ऐसे तस्करों के माध्यम से भारत के अंदर ड्रग्स भेज रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details