अहमदाबाद: एसओजी क्राइम ने अहमदाबाद के गीता मंदिर के पास से करीब 2 करोड़ कीमत की 2 किलो एमडी ड्रग्स के साथ उत्तर प्रदेश के एक आरोपी को पकड़ा है. एसओजी की एक टीम नारोल में गश्त कर रही थी. तभी उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति गीता मंदिर एसटी स्टैंड पर भारी मात्रा में एमडी ड्रग्स लेकर आने वाला है. पुलिस ने एसटी स्टैंड के निकास द्वार से महेश कुमार राम सहाय निषाद नामक युवक को गिरफ्तार किया.
Drugs Smuggling In Gujarat: 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की एमडी ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार
अहमदाबाद शहर में एक बार फिर ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है. सिटी एसओजी क्राइम ने दो करोड़ रुपए कीमत की दो किलो एमडी ड्रग्स के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में यह सामने आया है कि वह ड्रग्स उत्तर प्रदेश से अहमदाबाद लाया था.
Published : Aug 22, 2023, 4:27 PM IST
पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें सामने आया है कि आरोपी को उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति से काफी मात्रा में ड्रग्स मिली है. एसओजी टीम ने सूचना के आधार पर गीता मंदिर एसटी स्टैंड के गेट पर जांच की. इस दौरान उन्होंने महेश कुमार राम सहाय निषाद नामक युवक को भारी मात्रा में एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी कीमत 2 करोड़ 45 हजार रुपये बताई जा रही है. पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी मजदूरी करता था और उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एमडी ड्रग्स में कमीशन पर पैडलर के तौर पर काम कर रहा था. उसने बताया कि उत्तर प्रदेश का सद्दाम उर्फ रहीश जो ड्रग्स का कारोबार करता है. आरोपी उससे ड्रग्स लेकर आया था जो उसके कहने पर अहमदाबाद में बेची जानी थी. हालांकि, आरोपी ड्रग्स पहुंचाने के लिए कमीशन के तौर पर मोटी रकम लेता था. इस मामले में एसओजी ने आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.