गुवहाटी :कार्बी आंगलोंग पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ अपने अभियान में शुक्रवार रात वाहन चेकिंग के दौरान लाहरिजन पुलिस पेट्रोलिंग प्वाइंट (पीपीपी) पर भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की.
पुलिस ने असम-नागालैंड सीमा पर एक बस को रोका जिसमें से 339.16 ग्राम हेरोइन जब्त की गई. पुलिस टीम ने 27 साबुन के डिब्बे बरामद किए जिनमें लगभग हेरोइन थी.