दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्रूज पर ड्रग्स पार्टी, NCB का सीक्रेट ऑपरेशन, बॉलीवुड एक्टर के बेटे सहित 10 हिरासत में - NCB raid

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई में एक क्रूज पर आयोजित एक पार्टी में छापेमारी के दौरान कम से कम 10 लोगों को हिरासत में लिया है. देर रात की गई छापेमारी में अभी तक कमरों की तलाशी ली जा रही है. सूत्रों की मानें तो इस छापेमारी में बॉलीवुड के एक बड़े एक्टर का बेटा भी पकड़ा गया है.

क्रूज पर ड्रग्स पार्टी, NCB का सीक्रेट ऑपरेशन
क्रूज पर ड्रग्स पार्टी, NCB का सीक्रेट ऑपरेशन

By

Published : Oct 3, 2021, 1:20 AM IST

Updated : Oct 3, 2021, 2:07 AM IST

मुंबई :स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने यहां एक यात्री क्रूज शिप (जहाज) पर शनिवार शाम छापेमारी की, जहां पार्टी चल रही थी और उसमें मादक पदार्थों का सेवन किया जा रहा था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि यह जहाज गोवा जाने वाला था और उस पर सैकड़ों यात्री सवार थे. जहाज पर एक पार्टी होने के बारे में एक गुप्त सूचना मिलने पर एनसीबी के दल ने छापेमारी की. अधिकारी ने बताया कि कुछ यात्रियों के पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किए गए. किसी भी यात्री को जहाज से उतरने नहीं दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल, एजेंसी को इनपुट मिला था कि मुंबई से गोवा जाने वाले एक क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी होने वाली है. उसी आधार पर कुछ अधिकारी, यात्री बनकर क्रूज में सवार हो गए बीच समुंदर पार्टी शुरू होते ही अधिकारियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई चालू कर दी. फिलहाल यह ऑपरेशन जारी है.

रिपोर्ट्स के अनुसार जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. वे अपनी टीम के साथ मुंबई में उस शिप पर सवार हो गए लेकिन जब शिप बीच समुद्र में पहुंचा तो वहां पर एक ड्रग पार्टी शुरू हो गई.

पार्टी में बड़े स्तर पर ड्रग्स का सेवन होते देख एनसीबी की टीम एक्शन में आ गई और उन्होंने अपना ऑपरेशन शुरू किया. क्योंकि यह टीम यात्री बनकर गई थी, ऐसे में किसी को उस कार्रवाई की भनक नहीं लगी और तमाम आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया.

बॉलीवुड कलाकार का बेटा हिरासत में

सूचना के अनुसार ऑपरेशन के दौरान एक बॉलीवुड एक्टर के बेटे को भी हिरासत में लिया है. उसके अलावा 10 और आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. ये कार्रवाई ज्यादा बड़ी इसलिए मानी जा रही है क्योंकि एनसीबी द्वारा पहली बार शिप पर किसी ड्रग पार्टी का पर्दाफाश किया गया है.

यह भी पढ़ें-आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंका

सूत्रों के मुताबिक इस शिप की ओपंनिग अभी हाल में हुई है और इस पार्टी में भी कई सेलीब्रिटी ने परफॉर्म किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पार्टी का एक टिकट 80 हजार रुपये का था और इसका आयोजन दिल्ली की एक कंपनी ने किया था.

Last Updated : Oct 3, 2021, 2:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details