मुंबई :स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने यहां एक यात्री क्रूज शिप (जहाज) पर शनिवार शाम छापेमारी की, जहां पार्टी चल रही थी और उसमें मादक पदार्थों का सेवन किया जा रहा था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि यह जहाज गोवा जाने वाला था और उस पर सैकड़ों यात्री सवार थे. जहाज पर एक पार्टी होने के बारे में एक गुप्त सूचना मिलने पर एनसीबी के दल ने छापेमारी की. अधिकारी ने बताया कि कुछ यात्रियों के पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किए गए. किसी भी यात्री को जहाज से उतरने नहीं दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, एजेंसी को इनपुट मिला था कि मुंबई से गोवा जाने वाले एक क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी होने वाली है. उसी आधार पर कुछ अधिकारी, यात्री बनकर क्रूज में सवार हो गए बीच समुंदर पार्टी शुरू होते ही अधिकारियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई चालू कर दी. फिलहाल यह ऑपरेशन जारी है.
रिपोर्ट्स के अनुसार जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. वे अपनी टीम के साथ मुंबई में उस शिप पर सवार हो गए लेकिन जब शिप बीच समुद्र में पहुंचा तो वहां पर एक ड्रग पार्टी शुरू हो गई.