दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्रूज मादक पदार्थ मामला : NCB ने इम्तियाज खत्री को आज पूछताछ के लिए बुलाया - NCB has summoned

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज जहाज से मादक पदार्थ की जब्ती के सिलसिले में शनिवार को फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के आवास और कार्यालय में छापे मारे थे. इसी सिलसिले में एनसीबी ने आज फिर इम्तियाज को पूछताछ के लिए बुलाया है.

QQQ
QQQ

By

Published : Oct 12, 2021, 10:29 AM IST

मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) (एनसीबी) ने क्रूज जहाज से मादक पदार्थ (Drugs on cruise matter) की जब्ती के सिलसिले में फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री को आज पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले ड्रग्स मामले में एनसीबी ने शनिवार को उससे 8 घंटे तक पूछताछ की थी. एनसीबी ने इस मामले में दिल्ली के दो आयोजकों को भी बुलाया है.

बता दें कि, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने यहां एक क्रूज जहाज से मादक पदार्थ की जब्ती के सिलसिले में शनिवार को यहां फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के आवास और कार्यालय में छापे मारे थे.

अधिकारी ने बताया, “एनसीबी की मुंबई मंडल इकाई ने 9 अक्टूबर की सुबह यहां बांद्रा में खत्री के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की थी.

मादक पदार्थ जब्ती मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान खत्री का नाम सामने आया. उन्होंने साथ ही बताया कि एनसीबी महानगर में मादक पदार्थों के विक्रेता और आपूर्तिकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें :क्रूज ड्रग केस : NCB ने छापे के बाद फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री को भेजा समन

गौरतलब है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कि एक क्रूज (जहाज) पर पार्टी होने वाली है, एनसीबी की टीम ने गोवा जा रहे कोर्डेलिया क्रूज पर पिछले शनिवार छापा मारा था और क्रूज से मादक पदार्थ जब्त होने का दावा किया था. मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details