द्वारका (गुजरात) : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि केरल तट से हाल में जब्त किए गए मादक पदार्थों की कीमत केन्द्र में कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के 10 साल के शासनकाल में जब्त कुल ड्रग्स की कीमत से ज्यादा है. उन्होंने यह भी कहा कि तटवर्ती सुरक्षा में खामी के कारण 26 नवंबर 2008 को मुंबई आतंकवादी हमला हुआ.
शाह ने गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के ओखा में नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग (एनएसीपी) के स्थाई परिसर का शिलान्यास करते हुए यह टिप्पणी की. गृहमंत्री ने कहा, 'भारतीय नौसेना और तटरक्षक ने केरल तट पर हाल ही में 12,000 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया. पूर्व में, साल भर में जब्त किये जाने वाले मादक पदार्थों के मुकाबले यह ज्यादा है. संप्रग के 10 साल के शासनकाल के दौरान 680 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए थे. वहीं हमने एक बार में 12,000 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए हैं. यह प्रदर्शित करता है कि सुरक्षा मजबूत हुई है.'
नौसेना और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने संयुक्त अभियान में भारत की समुद्री सीमा में केरल के तट से मेथामफेटामाइन की करीब 2,500 किलोग्राम गोलियां जब्त की हैं, जिनकी कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये आंकी गई है. शाह ने कहा, 'सुरक्षा विशेषज्ञों ने माना है कि भारत की सुरक्षा मजबूत हुई है और देश के भीतर तथा सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोग 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पद संभालने के बाद से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.'