सिलीगुड़ी : राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को दो अलग-अलग अभियानों में बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा अधिकारियों ने तस्करी से पहले ही रोककर करोड़ों रुपये का सोना और बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, दोनों ही राजस्थान के हैं. इसके अलावा दूसरे मामले में डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
डीआरआई सूत्रों के मुताबिक भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर सोने को भारत लाया गया. फिर इसके ट्रेन के जरिए त्रिपुरा से गुवाहाटी के रास्ते सोने के बिस्किट की तस्करी करने की योजना थी. लेकिन गोपनीय सूत्रों से तस्करी के इरादों के बारे मिलने के बाद डीआरआई ने बुधवार रात न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) स्टेशन पर छापेमारी की. उसके बाद, डीआरआई ने एनजेपी स्टेशन पर खड़ी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से राजस्थान के रहने वाले अंकित टाक और कमलेश घांची को गिरफ्तार कर लिया.
तलाशी के दौरान उनके बैग से पैकेट में लिपटे चार सोने के बिस्कुट मिले, जिनका वजन लगभग 1 किलो 768 ग्राम है. इस सोने के बिस्कुट की अनुमानित बाजार कीमत 1 करोड़ 7 लाख रुपये है. आरोपियों को गुरुवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया.
मामले में सरकारी वकील रतन बनिक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की जेल हिरासत में रखने का आदेश दिया. गिरफ्तार आरोपियों की सोने के बिस्कुट को कोलकाता में तस्करी कर पहुंचाने की योजना थी. फिलहाल डीआरआई इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस घटना में कोई और भी शामिल है.