बेंगलुरु:पुलिस ने एक मलयालम टीवी अभिनेता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि ये केरल से ड्रग्स लाकर बेंगलुरु में बेच रहे थे (Drug Trafficking in Bangalore). ये स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को निशाना बना रहे थे. अभिनेता शियाज और उसके साथी मोहम्मद शाहिद और मंगल टोडी जितिन को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया (Actor Shiaz arrested). आरोपियों के पास से 13 लाख रुपये का नशीला पदार्थ बरामद किया गया है.
शियाज मलयालम टेलीविजन में सह-कलाकार है और मोहम्मद शाहिद एक मोबाइल की दुकान में काम करता था. आरोपी एचएसआर कोरमंगला क्षेत्र के प्रतिष्ठित कॉलेजों को निशाना बना रहे थे और नशीली दवाओं का कारोबार कर रहे थे. ये लोग केरल से गांजा और एमडीएमए लाते थे और कॉलेज के छात्रों को बेचते थे.