नई दिल्ली :देशभर में जिस तरह से ड्रग्स की डिमांड बढ़ रही है, उसी तरीके से जांच एजेंसी की धरपकड़ में भी तेजी कर रही है, लेकिन आज उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती इंटरनेट पर डार्क वेब इस्तेमाल करने वाले ड्रग्स तस्कर हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि डार्क वेब का 62 फीसदी इस्तेमाल केवल ड्रग्स तस्करी के लिए ही किया जाता है. यहां पर बिना पहचान उजागर किए ड्रग्स के खरीदार और बेचने वाले मिलते हैं. इसलिए जांच एजेंसी के लिए इन्हें पकड़ना मुश्किल होता है.
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि ड्रग्स तस्करी के लिए विभिन्न एजेंसियां सख्ती बरत रही हैं. समुद्रों का रूट, बॉर्डर के रूट और हवाई रूट पर भी जांच एजेंसियों की पैनी निगाह रहती हैं. पिछले कुछ समय में ड्रग्स की बड़ी खेप जांच एजेंसियों ने पकड़ी हैं. ऐसे में ड्रग्स तस्करों को इंटरनेट पर डार्क वेब के जरिए तस्करी करना अच्छा लगने लगा है. वहीं, बड़े-छोटे ड्रग्स तस्कर डार्क वेब के जरिए ऑनलाइन काम कर रहे हैं. इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. अभी जो तथ्य सामने आए हैं, उससे पता चलता है कि डार्क वेब पर 62 काम ड्रग्स तस्करी का हो रहा है.
केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि डार्क वेब पर सभी तरह के ड्रग्स आपको एक ही जगह मिल जाते हैं. डार्क वेब पर कुछ तस्कर कोकीन बेच रहे हैं, तो कुछ हेरोइन. कुछ ऐसे भी वेंडर हैं, जो आपको सभी तरह का ड्रग्स मुहैया करवा सकते हैं. यहां पर वेंडर अपने आप को लिस्ट कराते हैं. डार्क नेट पर ऐसे भी वेंडर हैं, जो सभी तरह के ड्रग्स बेचते हैं.
ऐसा भी देखने में आया है कि कई बार छोटे वेंडर बड़े वेंडर से ड्रग्स लेते हैं. ड्रग्स के लिए क्रिप्टो करेंसी के जरिए पेमेंट होती है. यह पेमेंट कुछ समय तक डार्क वेब मालिक के एस्प्रो एकाउंट में रहती है. जैसे-जैसे वेंडर की विश्वसनीयता बढ़ती जाती है, यह रकम उसके पर जाने लगती है.