दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Drug Smuggling from Pakistan: पंजाब पुलिस ने पकड़ी 12 किलो हेरोइन, दो तस्कर किए गिरफ्तार

पंजाब पुलिस (Punjab Police Action on Drugs) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से 12 किलो हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों तस्कर सीमा पार (Drug Smuggling from Pakistan) से आई इस ड्रग को भारत में सप्लाई के लिए ले जा रहे थे, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

drug smuggling in punjab
पंजाब में ड्रग तस्करी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 7:33 PM IST

चंडीगढ़: मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के तस्करों को एक बड़ा झटका दिया है. पुलिस ने सीमा पार से भेजी गई 12 किलो हेरोइन जब्त की है. इतना ही नहीं फिरोजपुर की काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) टीम ने दो भारतीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. ये तस्कर इस खेप को सीमा पार से सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे थे.

पंजाब के डीजीपी ने एक्स पर दी जानकारी: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस सफलता की जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि सीमा पार ड्रग नेटवर्क को बड़ा झटका, खुफिया एजेंसी के नेतृत्व में एक ऑपरेशन के दौरान सीआई फिरोजपुर ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया और 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई और बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक स्थापित करने के लिए जांच जारी है.

इससे पहले पंजाब के डीजीपी ने जानकारी दी थी कि अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क का खुलासा हुआ है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में मुल्लांपुर दाखा से एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है और 38 फर्जी वाहन नंबर प्लेट और 1 बंदूक के साथ 4.94 करोड़ रुपये बरामद किए हैं.

पिछले डेढ़ महीने में करीब 145 किलो हेरोइन पकड़ी: पंजाब के डीजीपी ने 9 सितंबर को ट्वीट कर जानकारी साझा की थी कि फाजिल्का में पुलिस विभाग की एसएसओसी टीम ने पिछले डेढ़ महीने के दौरान 145 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है और आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details