चंडीगढ़:पंजाब केपटियाला जेल में रोड रेज मामले में सजायाफ्ता नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब सरकार ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर जगदीश भोला को पटियाला जेल से गुरदासपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. वह 6,000 हजार करोड़ के नकली रैकेट का हिस्सा रह चुका है. करीब दो दिन पहले भोला के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ था. अधिकारियों का मानना है कि इस घटना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है.
भोला को मोबाइल कहाँ से मिला, उसने किससे बात की, यह बात भी पंजाब पुलिस के लिए जगदीश भोला की मंशा चिंता का विषय बनी हुई है. अधिकारियों द्वारा मामले की जांच तेज कर दी गई है. वहीं दूसरी ओर शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया भी इसी जेल में बंद हैं. जगदीश भोला ने उनपर मादक पदार्थों की तस्करी में मदद करने का आरोप लगाया था.