दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुशांत की मौत के मामले में जांच कर रही एनसीबी ने दो ड्रग्स तस्करों को हिरासत में लिया - सुशांत सिंह राजपूत

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में दो ड्रग्स तस्करों को हिरासत में लिया है. पिछले वर्ष 14 जून को सुशांत को उनके कमरे में मृत पाया गया था.

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

By

Published : Apr 13, 2021, 9:37 AM IST

Updated : Apr 13, 2021, 10:19 AM IST

मुंबई :नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सोमवार रात मुंबई के मलाड, परेल और सेंटाक्रूज इलाके में छापेमारी की. इस दौरान दो ड्रग्स तस्करों को हिरासत में लिया गया है. ब्यूरो ने जानकारी दी कि इनके तार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े हैं.

बता दें कि पिछले वर्ष 14 जून को सुशांत को उनके कमरे में मृत पाया गया था. इसके बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म जगत के कुछ लोगों पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इस ऐंगल से जांच शुरू की थी. इस मामले में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली, फिल्म निर्माता और वाईआरएफ के अध्यक्ष आदित्य चोपड़ा, फिल्म समीक्षक राजीव मसंद और धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता जैसे कई फिल्म पेशेवरों से मुंबई पुलिस द्वारा आगे की जांच के लिए पूछताछ की गई.

इस मामले की तीन-स्तरीय जांच की गई, जिसमें एनसीबी द्वारा संभावित ड्रग एंगल की जांच के बाद पाया गया कि राजपूत की मौत मारिजुआना से हुई थी.

ड्रग्स से जुड़े कुछ वॉट्सएप चैट के आधार पर एनसीबी बॉलीवुड के कुछ हस्तियों के ड्रग्स के कथित इस्तेमाल की संभावना जता रही थी. इस मामले में एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिफ्तार किया, जो सुशांत की प्रेमिका थीं. इसके अलावा रिया के भाई को और स्टाफ के सदस्यों से नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत पूछताछ की गई.

पढ़ें-क्या है मलाना क्रीम और सुशांत केस से कैसे जुड़ी है? जानिए

Last Updated : Apr 13, 2021, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details