उधमपुर/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में पुलिस से बचकर भाग निकलने की कोशिश में एक मादक पदार्थ तस्कर की मौत हो गयी. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया, हालांकि उसके साथी को 1.91 करोड़ रूपये नकद और 250 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस महानिदेशक (ADGP) मुकेश सिंह ने बताया, बुधवार देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने दो लोगों को देखा जिनकी पहचान कुपवाड़ा जिले के मुख्तियार अहमद और उसका साथी जगतार सिंह के रूप में हुई. पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले दोनों आरोपी उधमपुर में गोले मेला पेट्रोल स्टेशन के पास संदिग्ध तरीके से घूम रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखने के बाद दोनों ने भागने का प्रयास किया.