गुजरात : सूरत में ड्रग पेडलर गिरफ्तार, श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी से है लिंक - Aftab punawala
अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला से जुड़े एक ड्रग पेडलर को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
सुरत :अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला से जुड़े एक ड्रग पेडलर को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ड्रग पेडलर सूरत का रहने वाला है. उसका नाम फैसल मोमिन है. पता चला है कि फैसल मोमिन आफताब को ड्रग्स सप्लाई करता था. पुलिस ने बताया कि फैसल के कॉल रिकॉर्ड की जांच की जाएगी. चार दिन पहले सूरत क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया था. पांडेसरा और अमरोली में चार करोड़ रुपये के ड्रग्स के मामले में फैसल को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था. फैसल इस समय सूरत की लाजपोर जेल में है.