नई दिल्ली :राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को लोकसभा और राज्य सभा से कुल मिला कर 540 वोट मिले , जबकि यशवंत सिन्हा को 208 वोट. ठीक-ठीक तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन एक अंदाज़ा बेशक लगाया जा सकता है कि कितने सांसदों ने द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की. आइए एक नजर डालते हैं उन पार्टियों पर जो या तो एनडीए का हिस्सा हैं, या फिर द्रौपदी मुर्मू को उन्होंने समर्थन का ऐलान कर दिया था.
लोकसभा में मुर्मू के पक्ष में ताकत कुछ इस तरह थी:बीजेपी-303, बीएसपी-10, बीजेडी-12, जेडीयू-16, एआईएडीएमके-1, जेएमएम-1, डीपी-3, शिवसेना-19, वाईएसआर कांग्रेस-22, एलजेपी-6, शिरोमणि अकाली दल (बादल)-2, अपना दल-2 . यानी कुल मिला कर ये संख्या होती है 397.
अब आइए राज्यसभा में ये ताकत कितनी है देख लेते हैं. राज्यसभा में बीजेपी के 91 सदस्यों के अलावा 5 सदस्य जेडीयू के, 9 बीजेडी के, 4 एआईएडीएमके के, और एक सांसद बीएसपी का है. इसके अलावा 2 सांसद जेएमएम के, 1 टीडीपी का, एक आरपीआई का और तीन शिवसेना के सांसद यानी कुल मिला कर राज्य सभा से द्रौपदी मुर्मू को कुल 117 सांसदों का समर्थन प्राप्त था. अब लोकसभा के 397 और राज्यसभा के 117 सदस्यों के वोट मिला दें तो ये संख्या बनती है 514.
कुछ निर्दलीय सांसदों ने भी समर्थन की घोषणा की थी. संसद के दोनों सदनों को मिला कर इन सभी दलों और राजग के सांसदों की संख्या 529 होती है. इनमें से भाजपा, शिवसेना और बसपा के दो-दो सांसदों ने वोट नहीं डाले थे. इस हिसाब से मुर्मू को 523 सांसदों का समर्थन मिलना था, जबकि इसके उलट उसे 540 सांसदों का समर्थन हासिल हुआ. यानी करीब 17 सांसदों का अतिरिक्त वोट द्रौपदी मुर्मू को मिला.