दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाबः पाकिस्तान सीमा पर देर रात दो बार दिखे ड्रोन, बीएसएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन - पंजाब गुरदासपुर ड्रोन सर्च ऑपरेशन

पंजाब के गुरदासपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो बार ड्रोन देखे गए. बीएसएफ की चंदू वडाला पोस्ट और कासोवाल पोस्ट की ओर से फायरिंग की गयी.

Etv BharatDrones sighted twice late night on Punjab-Pakistan border (representational picture)
पंजाब पाकिस्तान सीमा पर देर रात दो बार दिखे ड्रोन (प्रतीकात्मक चित्र)

By

Published : Dec 19, 2022, 9:09 AM IST

Updated : Dec 19, 2022, 11:22 AM IST

बीएसएफ का सर्च ऑपरेशन

गुरदासपुर: बीएसएफ की चंदू वडाला पोस्ट और कासोवाल पोस्ट पर बीती रात पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए. जवानों ने उसे आगे बढ़ने से रोकने के लिए फायरिंग की. इसके बाद वह गायब हो गया. बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने कहा कि आसपास के इलाकों में तलाशी ली जा रही है.

इससे पहले दो दिसंबर को पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बलों (BSF) के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास खेतों से एक ड्रोन बरामद किया गया. इसकी तलाशी के दौरान 5 किलो हेरोइन निकले.

वहीं, बीएसएफ के महानिदेशक पंकज सिंह ने कहा था कि कुछ विशिष्ट स्थानों (भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ) पर कुछ ड्रोन-विरोधी सिस्टम स्थापित किए हैं. सिंह ने कहा, 'चूंकि सीमा बहुत चौड़ी है, इसलिए सभी जगहों पर ड्रोन रोधी प्रणाली स्थापित नहीं की जा सकती है. प्रणाली को एक-एक करके और अधिक स्थानों पर स्थापित किया जाएगा.'

ये भी पढ़ें- पंजाब के संगरूर में अमेरिका जाने की खुशी में युवक की हार्ट अटैक से मौत

इसके अलावा, सिंह ने कहा कि बीएसएफ ने विशेष गश्त शुरू की है ताकि इन ड्रोनों द्वारा गिराए गए अवैध सामानों को उठाने की कोशिश करने वाले व्यक्ति को पकड़ा जा सके.इससे पहले भी इसी इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की गतिविधि देखी गयी. बीएसएफ की 103 बटालियन द्वारा डल पोस्ट के पास एक संदिग्ध ड्रोन को देखे जाने के बाद जवानों ने कई राउंड की फायरिंग की. इस दौरान ड्रोन को मार गिराया गया. फिर बीएसएफ और थाना खालदा पुलिस द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया.

Last Updated : Dec 19, 2022, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details