अमृतसर: अजनाला थाना क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान की सीमा से लगे बीओपी ओल्ड सुंदरगढ़ में देर रात पाकिस्तान की ओर से ड्रोन को आते हुए देखा गया. इलाके में तैनात बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध पाये जाने पर तुरंत ड्रोन पर गोलियां चलाईं. हालांकि कुछ ही सेकंड में ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया.
बीएसएफ के जवानों ने इलाके में छानबीन शुरू की. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ड्रोन को मार गिराया गया या नहीं. वहीं, ड्रोन से कोई आपत्तिजनक वस्तु या हथियार तो नहीं गिराया गया.