दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देखा गया ड्रोन - drone spotted Samba International Border

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कथित तौर पर ड्रोन देखे जाने की बात सामने आई है. अधिकारियों ने कहा है कि यह ड्रोन सीमा के पार से भी हो सकता है.

drone spotted Samba International Border
सांबा अंतर्राष्ट्रीय सीमा ड्रोन जम्मू कश्मीर

By

Published : Jul 4, 2022, 5:35 PM IST

सांबा:जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कथित तौर पर ड्रोन देखा गया. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमें सूचना मिली थी कि रविवार की रात सांबा में सीमावर्ती गांव चिलियारी के ऊपर लोगों ने किसी उड़ती हुई चीज को देखा. यह सीमा पार से एक ड्रोन हो सकता है.'

वहीं बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि, 'ड्रोन देखे जाने की कोई रिपोर्ट नहीं है.' हालांकि सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया. बताया गया कि सोमवार सुबह चिलियारी से मंगुचक इलाके तक पूरे सीमावर्ती इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया ताकि पता लगाया जा सके कि ड्रोन ने कहीं भारत में कोई वस्तु तो नहीं गिराई है. तलाशी अभियान में ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया लेकिन इसमें कुछ नहीं मिला. वहीं ड्रोन के खतरे को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान: श्रीगंगानगर में फिर आई नशे की खेप...पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन के दो पैकेट गिराए

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details