अमृतसर: पंजाब में अमृतसर की सेंट्रल जेल में बीती रात करीब दो बजे एक ड्रोन देखा गया. ड्रोन के दिखने के साथ ही जेल प्रशासन हरकत में आया और इसे ड्रोन हमला मानते हुए पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया. जेल के पास पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है. जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को मौके पर बुलाया और जांच शुरू कर दी.
जांच के बाद पता चला कि यह एक खिलौना ड्रोन था, जिसे एक बच्चे ने उड़ाया था. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि पंजाब की जेलें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. आए दिन यहां की जेलों से कभी फोन, कभी ड्रग्स तो कभी हथियार बरामद होते हैं. हालांकि जेल प्रशासन और सरकार, जेलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावे करती है, लेकिन इस तरह की घटनाएं पंजाब सरकार और जेल प्रशासन के दावों की पोल खोल देते हैं.