दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन को बीएसएफ ने अमृतसर सेक्टर में मार गिराया - बीएसएफ ने अमृतसर में ड्रोन मार गिराया

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने किसी उड़ती हुई वस्तु की आवाज सुनी और मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार गोली चलाकर उसे मार गिराया. इलाके की गहन तलाशी लेने के बाद सुबह करीब 6.15 बजे तलाशी दल ने काले रंग का ड्रोन बरामद किया.

BSF shot down drone in amritsar sector
बीएसएफ ने अमृतसर में ड्रोन मार गिराया

By

Published : Apr 29, 2022, 6:35 PM IST

नई दिल्ली:सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया. बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, ड्रोन अमृतसर सेक्टर के गांव धनो कलां के पास पड़ने वाले इलाके में तड़के करीब 1.15 बजे भारतीय क्षेत्र में घुसा था. अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने किसी उड़ती हुई वस्तु की आवाज सुनी और मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार गोली चलाकर उसे मार गिराया.

इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी की गई और पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत सूचित किया गया. इलाके की गहन तलाशी लेने के बाद सुबह करीब 6.15 बजे तलाशी दल ने गांव धनो कलां के पास काले रंग का 'मेड इन चाइना' क्वाडकॉप्टर (ड्रोन), मॉडल डीजेआई मैट्रिस-300 बरामद किया. जब इसे मार गिराया गया तो क्वाडकॉप्टर में कोई पेलोड नहीं था. बीएसएफ अधिकारियों ने यह भी कहा कि पूरे इलाके में फिर से तलाशी ली गई, ताकि पता लगाया जा सके कि ड्रोन में कोई पेलोड था या नहीं.

यह भी पढ़ें-BSF में शामिल हुए 404 जवान: कठिन ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड, CM ने ली सलामी

पाकिस्तान में भारत विरोधी तत्व भारत में हथियारों और नशीले पदार्थों के परिवहन के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते रहे हैं. बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पंजाब की सीमा पर ड्रोन का इस्तेमाल ज्यादातर हेरोइन की तरह मादक पदार्थ भेजने के लिए किया जाता है, जबकि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा ड्रोन को मार गिराए जाने पर उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details