अमृतसर: त्योहार के दिन भी पाकिस्तान नापाक हरकतों से बाज नहीं आया. दीपावली की रात भारत-पाकिस्तान सीमा पर तीन बार ड्रोन की आवाजाही देखी गई (Drone Movement At Punjab Border). मिली जानकारी के मुताबिक भारत और पाकिस्तान की सीमा पर रात 10 से 12 बजे के बीच तीन बार ड्रोन की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद बीएसएफ के जवान हरकत में आ गए.
बीएसएफ जवानों ने आवाज सुनते ही ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया. जवानों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान फिलहाल कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है.
इतना तो तय है कि भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र पर इससे पहले भी कई बार ड्रोन की आवाजाही देखी जा चुकी है. बीएसएफ की ओर से कार्रवाई की गई है और पाकिस्तान की नापाक हरकतों का भी आमने-सामने जवाब दिया गया है. इसके बावजूद पाकिस्तान लगातार भारत को ड्रोन भेजने की कोशिश कर रहा है.
ड्रोन गतिविधियां बनीं सुरक्षाबलों के लिए चुनौती : पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट कई जगहों पर इस साल ड्रोन के जरिए 150 से अधिक बार मादक पदार्थ, हथियार और गोला-बारूद भेजे जाने से सुरक्षा एजेंसियों के सामने चुनौती खड़ी हो गई है.
अधिकारियों ने कहा कि पंजाब में मादक पदार्थों, हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी के लिए ड्रोन के इस्तेमाल का पहला मामला 2019 में सामने आया था.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से लगी सीमा के 553 किलोमीटर हिस्से की रक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस साल 10 ड्रोन को मार गिराया, जिनमें से तीन को पिछले सप्ताह गिराया गया. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई ड्रोन की घुसपैठ को नाकाम किया गया है. अधिकारियों ने कहा, 'अब तक 150 से अधिक ड्रोन गतिविधियों के बारे में पता चला है.' उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर को अमृतसर में शाहपुर सीमा चौकी के निकट एक ड्रोन को मार गिराया गया तथा अमृतसर सेक्टर में 16 और 17 अक्टूबर को दो ड्रोन गिरा दिए गए.