दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-पाकिस्तान की सीमा पर अजनाला थाना क्षेत्र में दिखा ड्रोन - बीओपी पुरानी सुंदरगढ़ में 183

पंजाब के अजनाला थाना क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान की सीमा(India-Pakistan border) से लगे बीओपी ओल्ड सुंदरगढ़ में देर रात ड्रोन(drone ) को देखा गया. इलाके में तैनात बीएसएफ(BSF) के जवानों ने कदम उठाया.

Drone seen at Indo Pak border in Ajnala
भारत-पाकिस्तान की सीमा पर अजनाला थाना क्षेत्र में दिखा ड्रोन

By

Published : Dec 6, 2021, 11:55 AM IST

अमृतसर: भारत- पाकिस्तान की सीमा पर ड्रोन की गतिविधि थमने का नाम नहीं ले रहा है. अजनाला थाना अंतर्गत भारत-पाक सीमा पर बीओपी पुरानी सुंदरगढ़ में 183 बीएसएफ बटालियन के जवानों ने आज देर रात एक ड्रोन को देखा. जवानों ने तुरंत ड्रोन पर फायरिंग की, लेकिन तब तक ड्रोन पाकिस्तान की ओर चला गया. फिलहाल बीएसएफ के जवान, वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियां इलाके में छानबीन कर रहे हैं.

ज्ञात हो कि 1 दिसंबर की रात अजनाला थाना क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान की सीमा से लगे बीओपी ओल्ड सुंदरगढ़ में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन को आते हुए देखा गया था.

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान की सीमा पर अजनाला थाना क्षेत्र में दिखा ड्रोन

इलाके में तैनात बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध पाये जाने पर तुरंत ड्रोन पर गोलियां चलाईं. हालांकि कुछ ही सेकंड में ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया. बाद में इलाके की तलाशी में चार पैकेट हेरोइन बरामद की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details