अमृतसर : पंजाब के भैरवल गांव के पास एक ड्रोन देखा गया, जिसके बारे में ग्रामीणों ने बीएसएफ को सूचना दी. खबर मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ड्रोन पर फायरिंग कर दी, जिसके चलते ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया.
इस मौके पर पुलिस और बीएसएफ ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. सूचना के मुताबिक घटना के बाद पुलिस और बीएसएफ अधिकारियों को खेतों में दो डिब्बे भी मिले. इसमें हथियार या ड्रग्स शामिल हो सकते हैं.
वहीं खेत के मालिक का कहना है कि पुलिस और बीएसएफ बरामद पेटियों में हेरोइन होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से इलाके में बार-बार ड्रोन भेजे जा रहे हैं. इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.