अमृतसर: भारतीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रग तस्करों द्वारा सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी जारी है. हालांकि, इन कोशिशों को भारतीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान नाकाम कर रहे हैं. एक बार फिर बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर में अटारी बॉर्डर के पास पुल मौरान बीओपी के पास एक ड्रोन को मार गिराया. घटना रात करीब नौ बजे की है. बटालियन 22 के बीएसएफ जवान गश्त पर थे. इस दौरान रात 9 बजे पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की हलचल महसूस की गई. सुरक्षा बलों ने ड्रोन को देखते ही उस पर फायरिंग की.
बीएसएफ ने ट्वीट कर दी जानकारी: बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने आधिकारिक ट्वीट पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि बीएसएफ ने दो दिनों में चौथा ड्रोन मार गिराया है. इसकी तलाशी के दौरान संदिग्ध नशीले पदार्थ का एक पैकेट बरामद किया गया है. बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने ट्वीट कर कहा, 'पाकिस्तान के एक ड्रोन ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और अमृतसर सेक्टर के सतर्क बीएसएफ जवानों द्वारा गोलीबारी की गई. तलाशी के दौरान एक संदिग्ध ड्रोन और मादक पदार्थ का एक बैग बरामद किया गया.'