दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amritsar drone recovered: पंजाब के अमृतसर में फिर मिला ड्रोन, खेत से हेरोइन की खेप बरामद - खेत से हेरोइन की खेप बरामद

पंजाब के अमृतसर में सुरक्षा बलों की तलाशी अभियान के दौरान एक ड्रोन और हेरोइन की खेप बरामद की गई. बीएसएफ ने दो दिनों के भीतर चार ड्रोन मार गिराए है.

Drone found again in Amritsar, consignment of heroin recovered from fields
अमृतसर में फिर मिला ड्रोन, खेतों से हेरोइन की खेप बरामद

By

Published : May 21, 2023, 9:45 AM IST

अमृतसर: भारतीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रग तस्करों द्वारा सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी जारी है. हालांकि, इन कोशिशों को भारतीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान नाकाम कर रहे हैं. एक बार फिर बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर में अटारी बॉर्डर के पास पुल मौरान बीओपी के पास एक ड्रोन को मार गिराया. घटना रात करीब नौ बजे की है. बटालियन 22 के बीएसएफ जवान गश्त पर थे. इस दौरान रात 9 बजे पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की हलचल महसूस की गई. सुरक्षा बलों ने ड्रोन को देखते ही उस पर फायरिंग की.

बीएसएफ ने ट्वीट कर दी जानकारी: बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने आधिकारिक ट्वीट पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि बीएसएफ ने दो दिनों में चौथा ड्रोन मार गिराया है. इसकी तलाशी के दौरान संदिग्ध नशीले पदार्थ का एक पैकेट बरामद किया गया है. बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने ट्वीट कर कहा, 'पाकिस्तान के एक ड्रोन ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और अमृतसर सेक्टर के सतर्क बीएसएफ जवानों द्वारा गोलीबारी की गई. तलाशी के दौरान एक संदिग्ध ड्रोन और मादक पदार्थ का एक बैग बरामद किया गया.'

ये भी पढ़ें- Pakistani drone shot down: पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

बीएसएफ ने जब्त किए ड्रोन: ड्रोन की आवाज सुनकर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी. कुछ देर बाद ड्रोन की आवाज बंद हो गई. बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन के भारतीय सीमा में घुसने की आवाज तो सुनी, लेकिन ड्रोन के वापस लौटने की आवाज नहीं सुनी. इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ड्रोन को पुल-मौर के खेतों से बरामद कर लिया गया. ड्रोन के साथ एक बड़ा पीला पैकेट जुड़ा हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details