दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch : आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में सेना के अफसर ने उड़ाया ड्रोन, पुलिस कस्टडी में सौंपा - Drone flying

Tirumala : तिरुमाला में सेना के अफसर के द्वारा नियम विरुद्ध ड्रोन उड़ाए जाने पर ड्रोन के साथ उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. Drone flying

Army officer flew drone in Tirumala
तिरुमाला में सेना के अफसर ने उड़ाया ड्रोन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 3:23 PM IST

देखें वीडियो

तिरुपति (आंध्र प्रदेश) :भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने के बाद तिरुमाला से वापस लौटते समय सेना के एक अफसर द्वारा ड्रोन उड़ाए जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि हरियाणा से दिनेश अपने परिवार के साथ कार से तिरमाला पहुंचे. यहां पर दर्शन करने के बाद वह कार से पहाड़ी से नीचे उतरते समय ड्रोन उड़ाया गया. इतना ही नहीं ड्रोन के जरिये उन्होंने वॉकवे और वन क्षेत्र की रिकार्डिंग करनी शुरू कर दी. इस पर स्थानीय लोगों उनसे बिना इजाजत ड्रोन नहीं उड़ाने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया. घटना से हड़कंप मच गया. हालांकि टीटीडी (तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम) के विजिलेंस अधिकारियों को ड्रोन के साथ उस व्यक्ति को तिरुमाला पुलिस को सौंप दिया है.

अलीपिरी चेक प्वाइंट के माध्यम से वाहनों को तिरुमाला पहुंचना चाहिए. यहां पर सुरक्षाकर्मी वाहन और सामान की स्कैनिंग करेंगे. वहीं टीटीडी (तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम) ने एक बयान में कहा है कि विजिलेंस अधिकारियों ने एक हल्के ड्रोन को जब्त कर लिया है जिसे पहले घाट रोड पर उड़ाया गया था. साथ ही कहा गया है कि स्कैनिंग प्वाइंट पर इसका पता लगाना संभव नहीं था क्योंकि यह एक प्लास्टिक ड्रोन था. फिलहाल घटना की आगे की जांच की जा रही है.

बताया गया है कि दिनेश सेना में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि उन्होंने नियमों को जाने बिना ही ड्रोन का इस्तेमाल किया. गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियां पहले भी कई बार चेतावनी दे चुकी हैं कि तिरुमाला पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है. इस वजह से टीटीडी विजिलेंस विभाग लगातार ऐसी स्थितियों में सतर्क रहता है. वहीं कहा जा रहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा विफलता की समीक्षा की जानी चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें - तिरुपति में 'वैकुंठ द्वार दर्शनम' के लिए टीटीडी ने की खास व्यवस्था, 92 टिकट काउंटर बनाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details