दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के जंगलों से पहले बाघिन खोई, फिर खोजने वाले ड्रोन-कैमरे खो गए - rajaji national park

ड्रोन कैमरा गायब होने का समय लॉकडाउन के दौरान का है. बताया जा रहा है कि तभी से राजाजी पार्क से बाघिन भी लापता है. इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि ड्रोन कैमरा गायब होने की जानकारी चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस सुहाग को नहीं है.

बाघिन और ड्रोन-कैमरे खो गए
बाघिन और ड्रोन-कैमरे खो गए

By

Published : Nov 27, 2020, 2:31 PM IST

देहरादून : राजाजी नेशनल पार्क में एक बाघिन के लापता होने का मामला सामने से पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं नए मामला सामने आने के बाद अधिकारियों के माथे पर सिकन लाना लाजिमी है. राजाजी नेशनल पार्क में बाघिन के लापता होने का मामला शांत भी नहीं हुआ है, वहीं नए मामले ने विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ा दी है. इस बार जो मामला सामने आया है वह राजाजी नेशनल पार्क जैसे संवेदनशील क्षेत्र से कैमरा और ड्रोन के चोरी होने का है. संवेदनशील क्षेत्र में या तो बाहरी लोगों की घुसपैठ बेहद आसान है या महकमे के अधिकारी, कर्मी ही गड़बड़ियां कर रहे हैं. देखिये ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...

उत्तराखंड के जंगलों से पहले बाघिन खोई

ये है पूरा मामला

राजाजी नेशनल पार्क में पिछले लंबे समय से एक बाघिन का लापता होने से विभाग पर सवाल उठ रहे हैं. चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस सुहाग इस मामले में बाघिन के फुटमार्क्स मिलने का दावा तो कर रहे हैं लेकिन विभाग के पास हकीकत में बाघिन की असल लोकेशन को लेकर कोई प्रमाणिक जानकारी नही हैं.इधर ये मामला अभी गर्म है और एनटीसीए ने भी इसपर जवाब मांग लिया है, तो उधर अब राजाजी नेशनल पार्क में लगे कैमरों और ड्रोन के भी गायब होने का बड़ा खुलासा हुआ है. ईटीवी भारत के पास बावजूद एक्सक्लूसिव दस्तावेजों में साफ है कि राजाजी नेशनल पार्क में न केवल कई कैमरो का कोई अता पता नहीं है. बल्कि एक ड्रोन कैमरा भी राजा जी से एकाएक गायब हो गए हैं.

पढ़ें-बनबसा-नेपाल सीमा पर बढ़ा व्यापारियों का बड़ा प्रदर्शन, नेपाल प्रशासन के व्यवहार से नाखुश

अधिकारी नहीं मान रहे कमी

हैरानी की बात यह है कि ड्रोन कैमरा गायब होने का समय लॉकडाउन के दौरान का है, बताया जा रहा है कि करीब तभी से राजाजी पार्क से बाघिन भी लापता बताई जा रही है. इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि ड्रोन कैमरा गायब होने की जानकारी चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस सुहाग को नहीं है. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए दो टूक कोई ड्रोन कैमरा गायब नहीं होने की बात कह दी. सुनिए वन विभाग के ही दस्तावेजों से उलट कैसे सुहाग साहब ड्रोन कैमरा गायब नहीं होने की बात कह रहे हैं. यही रही चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन इस मामले को बेहद सामान्य जताते हुए कैमरों के चोरी होने के मामले को कैसे गैर जिम्मेदाराना रवैया के साथ इसकी तुलना देश भर में चोरी होने वाले कैमरे से कर रहे हैं.

  • पढ़ें-नेपाल में चल रहा नकली भारतीय आधार कार्ड बनाने का रैकेट, छापा मारने से पहले ही फरार आरोपी

    राजाजी नेशनल पार्क से गायब कैमरे और ड्रोन की संख्या
  • साल 2016 17 में मार्च महीने के दौरान कोई 10 कैमरा ट्रैप खरीदे गए.
  • साल 2017-2018 में फरवरी में 12 और मार्च में 84 कैमरा ट्रैप लिए गए.
  • साल 2018-19 में जुलाई 2018 में 10 जनवरी 2109 में 26 और मार्च में 79 कैमरा ट्रैप लिए गए. वहीं मार्च में ही 2 ड्रोन कैमरे भी लिए गए.
  • साल 2019-20 में जुलाई 2019 में 5, दिसम्बर में 200, जनवरी 2020 में 16 और मार्च 2020 में 8 कैमरा ट्रैप लिए गए, उधर मार्च 2020 में 4 ड्रोन कैमरे लिए गए हैं.

जानिए कि कहां पर यह कैमरे और ड्रोन कैमरा चोरी हुए.

  • साल 2018 में बेरीबाड़ा रेंज में 02 कैमरा ट्रैप चोरी हुए.
  • साल 2019 में भी बेरीबाड़ा रेंज में ही 4 कैमरा ट्रैप चोरी हो गए.
  • साल 2020 में अब तक बेरीबाड़ा रेंज में 2 कैमरा ट्रेप, रामगढ़ रेंज में 2 कैमरे और हरिद्वार रेंज में 1 कैमरा ट्रेप चोरी हुआ है.


हैरानी की बात यह है कि इन कैमरा ट्रैप की चोरी पर जांच की जा रही है लेकिन अब तक एक पर भी जांच पूरी होने की खबर नहीं है. राजाजी नेशनल पार्क में पिछले 3 सालों के दौरान कुल 11 कैमरा ट्रैप चोरी हुए हैं. साथ ही एक ड्रोन कैमरा भी लापता है. बताया जा रहा है कि ड्रोन कैमरा अगस्त 2020 से राजा जी पार्क से लापता है जिस की पुलिस में भी रिपोर्ट की गई है. बताया जा रहा है कि पार्क में बाघिन भी करीब इसी समय से कैमरे में ट्रैप नहीं हो पाई है. राजाजी नेशनल पार्क से कैमरा ट्रैप गायब होने से यह साफ हो गया है कि राजाजी नेशनल पार्क में वन्यजीवों की सुरक्षा भी खतरे में है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब राजाजी नेशनल पार्क के विभिन्न रेंज से कैमरे चोरी हो सकते हैं तो फिर वन्यजीवों तक शिकारियों की पहुंच को कैसे रोका जा सकेगा.

बाधिन लापता मामला

बीते दिनों उत्तराखंड वन महकमे में एक बाघिन के लापता होने का बेहद अजीब मामला सामने आया था. अजीब इसलिए क्योंकि एक तरफ बाघिन के महीनों से गायब होने की बात सामने आती थी. वहीं अधिकारियों के मामले पर लुका छुपी करने का अंदाज घटनाक्रम में कई सवाल खड़े कर रहा है.राजाजी नेशनल पार्क की मोतीचूर रेंज में सालों से दो बाघिन रह रही थीं. इनमें से एक पिछले ढाई महीने से लापता है. ये स्थिति तब है जब बाघिन पर नजर रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर कैमरे लगाए गए थे. इस बाघिन का करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट में अहम रोल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details