जम्मू: जम्मू में बाहरी सीमा में स्थित ब्रिगेड मुख्यालय के ऊपर सोमवार को तड़के दो संदिग्ध ड्रोन देखते ही केन्द्र की रखवाली में तैनात सैनिक ने गोलियां चला दी.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कालू चौक में एक आर्मी गैरीसन में तैनात सैनिक ने तड़के करीब तीन बजे एक ड्रोन वहां देखा और उसे गिराने के लिए तत्काल गोलियां चलाईं. वहीं रतन चौक में भी एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया.