नवसारी:जिले के वेसमा गांव के पास में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 48 पर कार और बस के बीच हुई टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार तड़के एक लग्जरी बस और एसयूवी की टक्कर में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. नवसारी के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के वेस्मा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त बस वलसाड जा रही थी, जबकि एसयूवी सामने से आ रही थी.
उपाध्याय के मुताबिक, हादसे में बस चालक के साथ-साथ एसयूवी में सवार नौ लोगों में से आठ की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एसयूवी में यात्रा कर रहे लोग गुजरात के अंकलेश्वर के रहने वाले थे और वलसाड से अपने गृहनगर लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें- केरल में मॉक ड्रिल के दौरान व्यक्ति की मौत, राज्य सरकार ने जांच का आदेश दिया
पीएम मोदी और गृह मंत्री ने दुख व्यक्त किया:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवसारी में सड़क को लेकर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'नवसारी में सड़क हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं. मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'गुजरात के नवसारी में हुई सड़क दुर्घटना दिल दहला देने वाली है. इस त्रासदी में जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है. ईश्वर उन्हें दर्द सहने की शक्ति दे. स्थानीय प्रशासन घायलों का तुरंत इलाज प्रदान कर रहा है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'