दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Driver Forgot To Stop Train: बड़ी लापरवाही! ट्रेन रोकना भूल गया ड्राइवर, गलती का एहसास होते ही कर दी दूसरी भयंकर चूक

बिहार में ट्रेन हादसे और लापरवाही की कई खबरें सामने आते रहती हैं. इसी क्रम में एक और लापरवाही की खबर सामने आई है. मामला छपरा का है, जहां ड्राइवर ट्रेन (Utsarg Express Train) को निर्धारित स्टेशन पर रोकना ही भूल गया. इसके कारण यात्री खासे परेशान रहे. फिर क्या हुआ जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में ट्रेन रोकना भूल गया ड्राइवर
छपरा में ट्रेन रोकना भूल गया ड्राइवर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 7:24 PM IST

देखें वीडियो

छपरा:ट्रेन यात्रियों का सफर एक निर्धारित स्टेशन पर आकर खत्म हो जाता है, लेकिन सोचिए अगर आपकी ट्रेन स्टेशन पर रुके ही ना और दनदनाते हुए आगे चली जाए तो क्या होगा? बिहार के छपरा के ऐसी ही घटना सामने आई है. ट्रेन का ड्राइवर अपनी ही धुन में ट्रेन को भगाए जा रहा था. उसे पता भी नहीं चला कि उसे गाड़ी को मांझी हाल्ट स्टेशन पर रोकना भी है.

पढ़ें- Bomb In Train : पटना-गया पैसेंजर ट्रेन में बम..! जहानाबाद से पटना तक मचा हड़कंप

ट्रेन रोकना भूल गए ड्राइवर साहब: ड्राइवर ने ट्रेन नहीं रोकी और आगे बढ़ता चला गया. उसके बाद उसे महसूस हुआ कि उससे बड़ी गलती हो गई. अपनी गलती को सुधारने के लिए ड्राइवर ने जो किया वह और भी खतरनाक था और बड़ा हादसा हो सकता था.

निर्धारित स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकी: मामला बुधवार का है, जहां रात के अंधेरे में अचानक मांझी रेल पुल के बीचो-बीच उत्सर्ग एक्सप्रेस खड़ी हो गई. रामघाट पर बैठे लोग रेल दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर रेल पुल पर दौड़ पड़े. ट्रेन इस पुल के बीचो- बीच लगभग बीस मिनट तक रुकी रही. फिर वापस पीछे जाने लगी और मांझी हॉल्ट स्टेशन के पास आकर रुकी.

मांझी रेल पुल

लगभग आधा किमी बैक लाई गई ट्रेन: दरअसल छपरा से फर्रुखाबाद जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस बुधवार की रात्रि में छपरा स्टेशन से खुलकर फर्रुखाबाद की ओर रवाना हुई, लेकिन यह ट्रेन मांझी हॉल्ट स्टेशन पर नहीं रुकी और दनदनाते हुए आगे बढ़ गई. हालांकि जब ड्राइवर को इस बात का एहसास हुआ तो उसने बीच मांझी पुल पर ट्रेन को रोका और फिर लगभग आधा किलोमीटर बैक करके उसे मांझी हाल्ट स्टेशन वापस लाया.

मांझी हाल्ट स्टेशन पर नहीं रोकी गई ट्रेन

ड्राइवर की लापरवाही से हो सकता था हादसा: गौरतलब है कि छपरा वाराणसी रेलखंड के दोहरीकरण के बाद कौरू धरू गांव के पास नया मांझी स्टेशन बनाया गया है और बहुत सी ट्रेनें मांझी हाल्ट पर नहीं रुकती हैं. इसी क्रम में कल यह ट्रेन भी मांझी स्टेशन पर रुकने के बाद मांझी हाल्ट स्टेशन पर नहीं रुक कर आगे बढ़ गई और इसी स्टेशन के ठीक आगे घाघरा नदी का पुल शुरू हो जाता है. जब तक लोको पायलट ब्रेक लगाता गाड़ी स्टेशन छोड़ कर आगे बढ़ गई थी.

वहीं इस घटना की पुष्टि करते हुए छपरा जंक्शन के स्टेशन प्रबंध के विनय कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना हुई है. बाद में ड्राइवर ने गाड़ी को बैक किया है और फिर से मांझी स्टेशन लाया गया था. हालांकि इस क्रम में ट्रेन बहुत देर तक बीच पुल में खड़ी रही.

"इसकी जॉइंट रिपोर्ट मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी को भेजी गई है. अब उसके बाद देखना है कि क्या कार्रवाई होती है."- विनय कुमार,स्टेशन प्रबंधक

ABOUT THE AUTHOR

...view details