रांची:राजधानी रांचीके खादगढ़ा बस स्टैंड में एक बस में आग लगने की वजह से ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए (Driver and conductor burnt alive in bus). ड्राइवर और खलासी बस के अंदर ही सोए हुए थे इसी दौरान पूजा के दिए से बस में आग लग गई. हादसा रात के करीब एक बजे की बताई जा रही है, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल के वाहन दोनों मौके पर पहुंचे और बस में लगी आग पर काबू पाया. बस के अंदर से जले हुए दो शव बरामद किए गए हैं.
दीपावली की रात दो लोग जिंदा जले, पूजा के दीये से बस में लगी आग, ड्राइवर और खलासी की मौत - ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए
दीपावली की रात रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में एक बस में आग लग गई. इस आग में दो लोगों की जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वे दोनों बस के ड्राइवर और खलासी थे (Driver and conductor burnt alive in bus).
पूजा के दीये से लगी आग:मिली जानकारी के अनुसार खादगढ़ा बस स्टैंड में मूनलाइट बस में पूजा करने के बाद ड्राइवर मदन और खलासी इब्राहिम दीया जलाकर बस के अंदर सो गए. इस दौरान किसी तरह बस में दीये से ही आग लग गई. जिसमे ड्राइवर और खलासी दोनो जिंदा जल गए.
मोरहाबादी में कार जल कर स्वाहा:वहीं दूसरी तरफ रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित मोरहाबादी मैदान के पास देर रात एक कार में आग लग गई. कार में आग पटाखे की वजह से लगी थी. इससे पहले कि दमकल वाहन मौके पर पहुंचता कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई.