नई दिल्ली :अब दिल्ली में भीड्राइव-इन वैक्सीनेशन अभियान के तहत लोग अपनी गाड़ियों में बैठे-बैठे ही टीका लगवा सकेंगे. देश के कई दूसरे हिस्सों में इस प्रकार की पहल की जा चुकी है. दिल्ली में इसकी शुरुआता द्वारका के वेगास मॉल से होगी.
आईएएस अभिषेक सिंह द्वारा टीकाकरण के लिए चलाए गए अभियान यूनाइटेड बाय ब्लड (United by Blood) के तहत गाजियाबाद और गुरुग्राम के बाद पहली बार दिल्ली में 'वैक्सीनेशन इन कार' शुरू किया जाएगा. कोविड राहत प्रयासों में इसे अहम माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, यूनाइटेड बाय ब्लड (United by Blood) के तहत द्वारका के वेगास मॉल में कोविशील्ड की पहली और दूसरी खुराक दी जाएगी. 26 मई यानी कल सुबह 10 बजे से 45 वर्ष से ज्यादा आयु के लाेगाें काे टीके दिए जाएंगे. इसके लिए टीके आकाश अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.
वहीं 27 मई को फोर्टिस अस्पताल के साथ साझेदारी में सेलेक्ट सिटी वॉक में दोनों आयु वर्ग के नागरिकों 18 से 45 और 45+ के नागरिकों को कोवैक्सिन दिया जाएगा.
जबिक दिल्ली सरकार के साथ मिलकर गुरुवार को छत्रसाल स्टेडियम में 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक के लिए अभियान चलाया जाएगा.