दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लाहौल स्पीति में 'सफेद आफत' से गहराया जल संकट, पाइपों में जमा पानी, 7 KM दूर से पानी ढोने को मजबूर ग्रामीण - हिमाचल में बर्फबारी

लाहौल स्पीति में हुई बर्फबारी ने लोगों के लिए आफत खड़ी कर दी है. भारी बर्फबारी के चलते पेयजल लाइनें पूरी तरह से जाम हो गई हैं. ऐसे में लोगों को नाले से पानी ढोने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

लाहौल स्पीति में बर्फबारी से गहराया पेयजल संकट.
लाहौल स्पीति में बर्फबारी से गहराया पेयजल संकट.

By

Published : Feb 1, 2023, 5:13 PM IST

लाहौल स्पीति में बर्फबारी से गहराया पेयजल संकट.

लाहौल स्पीति:जिला लाहौल स्पीति में बीते 2 दिनों तक जहां जमकर बर्फबारी हुई, तो वहीं अब मौसम साफ होने के बाद सफेद बर्फ लोगों के लिए आफत साबित हो रही है. लाहौल घाटी में हुई 3 फुट बर्फबारी के चलते क्षेत्र की सभी सड़के वाहनों की आवाजाही के लिए फिलहाल बंद हैं. इसके अलावा बिजली और पानी की समस्या का सामना भी ग्रामीणों को करना पड़ रहा है.

लाहौल घाटी में बर्फबारी के बाद पेयजल लाइन पूरी तरह से जाम हो गई हैं, जिसके चलते लोगों को नालों से पानी ढोना पड़ रहा है. कई क्षेत्रों में ग्रामीण 5 से 7 किलोमीटर की सफर तय करके पानी लाने को मजबूर हैं. लाहौल घाटी की जोबरंग पंचायत की बात करें तो यहां पर जोबरंग, रापे और राशेल गांव में पेयजल आपूर्ति पाइप जमने के कारण पूरी तरह से बाधित हो गई है और ग्रामीण 2 KM दूर नाले से पानी पीठ पर उठा कर घर ला रहे हैं.

7 KM दूर से पानी ढोने को मजबूर ग्रामीण.

वहीं, ग्रामीणों को अपने पालतू पशुओं के लिए भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बर्फबारी के बीच लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं. इसके अलावा लाहौल घाटी के कई ग्रामीण इलाकों में बिजली अभी भी गुल है, जिसे बहाल करने के लिए बिजली बोर्ड के कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं. लाहौल घाटी के ग्रामीणों का कहना है कि हिमपात के कारण लाहौल के भीतरी इलाकों में सड़कें बंद हैं और हर साल बर्फबारी में उन्हें पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है. बर्फ के बीच लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है और उसके बाद नाले से पानी लाकर वे अपनी प्यास बुझा पाते हैं.

वहीं, डीसी लाहौल स्पीति सुमित खिमटा का कहना है कि बीआरओ के द्वारा मनाली केलांग सड़क मार्ग को स्टिंगरी तक फोर बाई फोर और वाहनों के लिए फिलहाल खोल दिया गया है. आगे भी सड़क से बर्फ हटाने का काम लगातार जारी है. इसके अलावा बिजली व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में कर्मचारी काम कर रहे हैं. जल्द ही सभी सड़कों से बर्फ को हटा दिया जाएगा और बिजली व्यवस्था भी बहाल कर दी जाएगी.

ये भी पढे़ं:Himachal in Union Budget 2023-24: इनकम टैक्स में बहुत बड़ी छूट, 7 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा टैक्स, पर्यटन को भी बढ़ावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details