दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे में दो लाख रुपये के नकली भारतीय नोटों के साथ तीन गिरफ्तार - दो लाख के नकली भारतीय नोटों के साथ तीन गिरफ्तार

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) पुणे की क्षेत्रीय इकाई ने नकली भारतीय मुद्रा नोट (FICN) की तस्करी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. डीआरआई ने मामले में नकली दो लाख रुपये जब्त किए हैं.

Directorate of Revenue Intelligence
राजस्व खुफिया निदेशालय

By

Published : Oct 14, 2022, 7:07 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 7:28 PM IST

पुणे : राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) पुणे की क्षेत्रीय इकाई ने शुक्रवार को नकली भारतीय मुद्रा नोट (FICN) की तस्करी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जांच में पता चला है कि इसे बांग्लादेश से तस्करी कर लाया गया था.

डीआरआई के मुताबिक सटीक जानकारी मिलने के बाद डीआरआई की पुणे क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए जब्ती का मामला दर्ज किया है. बताया जाता है कि यह कार्रवाई 12 अक्टूबर को पुणे सीमा शुल्क के अधिकारियों के समन्वय और सहायता में की गई थी. इस दौरान डीआरआई के अधिकारियों की टीम ने खडकी बाजार लेन से बाइक सवार एक व्यक्ति को उस समय पकड़ लिया जब वह एलफिंस्टन रोड पार करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान जांच में उस व्यक्ति के पास से 500 रुपये के 400 भारतीय नकली नोट बरामद किए गए. इन तरह दो लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए गए.

इस संबंध में प्रथम आरोपी के खुलासे के बाद तस्करी की इस नकली नकली नोट की आपूर्ति में शामिल दो और लोगों को डीआरआई के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच से पता चला है कि इन नकली नोटों को बांग्लादेश से भारत में तस्करी कर लाया गया था. हालांकि मामले के आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया है क्योंकि उन्हें संदेह है कि इसमें बड़ी साजिश हो सकती है. फिलहाल नकली नोटों के तस्करी मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें -दिल्ली में लाखों की फेक करेंसी के साथ पकड़ा गया, नेपाल से लाया था नकली नोट

Last Updated : Oct 14, 2022, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details