अहमदाबाद: कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने चीन से आए दो कंटेनरों को रोक लिया. जांच के दौरान एक कंटेनर में 2,00,400 ई-सिगरेट (e-Cigarette) की स्टिक्स बदामद हुई हैं. इन ई-सिगरेट स्टिक्स की कीमत करीब 48 करोड़ रुपए बताई जा रही है. एक अन्य कंटेनर में मिसडीकलेरेशन सामान (Misdeclaration Goods) बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार दोनों कंटेनरों के बिल ओफ लेडिंग को बदल कर दुबई (Dubai) भेजने की कोशिश की जा रही थी.
सूरत और अहमदाबाद राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) का यह एक संयुक्त ओपरेशन था, जो सफल रहा है. डीआरआई को चीन से मुंद्रा पोर्ट पहुंचने वाले एक कंटेनर में संदिग्ध मात्रा होने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर अधिकारियों ने इसकी जांच की थी. तलाशी के दौरान कंटेनर से 2,00,400 ई-सिगरेट की स्टिक्स बरामद हुईं थीं. अधिकारियों ने बताया कि इन ई-सिगरेट स्टिक्स की कीमत लगभग 48 करोड़ रुपये है.