दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DRI Seizes e-Cigarette: चीन से आयातित 80 करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक सामान व ई-सिगरेट जब्त - खुफिया निदेशालय

खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंद्रा पोर्ट से 80 करोड़ रुपये मूल्य की ई-सिगरेट सहित तस्करी का सामान जब्त किया है. कपड़ों के सामान और महिलाओं के जूतों की आड़ में महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की तस्करी की जा रही थी.

illegal goods imported from china
चीन से आयातित गैरकानूनी सामान

By

Published : Jan 16, 2023, 9:45 PM IST

अहमदाबाद: खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंद्रा पोर्ट से स्पेशियल इकोनोमिक जोन से 80 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल एक्सेसरीज, ब्रांडेड जूते और ब्रांडेड घड़ियों के साथ-साथ 80 करोड़ रुपये की ई-सिगरेट जब्त की है. इन सामानों को गारमेंट एक्सेसरीज और लेडीज फुटवियर बताकर 1.5 करोड़ रुपये के सामान की तस्करी की जा रही थी.

चीन से आयातित गैरकानूनी सामान

मुंद्रा पोर्ट पर डीआरआई के अधिकारियों को सूचना मिली कि चीन से आयात किए जा रहे सामानों को परिधान सहायक उपकरण और महिलाओं के जूते के रूप में गलत घोषित किया गया था और इसमें उच्च अंत इलेक्ट्रॉनिक ब्रांडेड सामान होने की संभावना थी. माल को समुद्र के किनारे भेजने की बात चल रही थी. इस दौरान 6 संदिग्ध कंटेनरों की चेकिंग की गई थी.

चीन से आयातित गैरकानूनी सामान

DRI की जांच के दौरान, एपल कंपनी के AirPods की बैटरी के 33,138 पिस, 4,800 ई-सिगरेट, 7.11 लाख मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान और मोबाइल बैटरी, वायरलेस किट, लैपटॉप बैटरी आदि सहित सामान, ब्रांडेड बैग, जूते और कॉस्मेटिक आइटम के 29,077 पीस, 53,385 ब्रांडेड घड़ियां, 58,927 पीस ऑटोमोबाइल के पार्ट, एलईडी लैंप आदि आयातित माल में छुपाए गए थे और अन्य सामान घोषित किए गए थे.

आयातित और गलत तरीके से घोषित किए गए तस्करी के सामानों का मूल्य 1.5 करोड़ रुपये आंका गया था. जो सामान अवैध रूप से आया था, उसकी कीमत 80 करोड़ रुपए आंकी गई है. भारतीय सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत डीआरआई द्वारा माल को जब्त कर लिया गया है.

चीन से आयातित गैरकानूनी सामान

पढ़ें:DRI ने हैदराबाद से 50 करोड़ रुपये की 25 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की

डीआरआई ने हाल ही में देश में तस्करी किए जा रहे कई खिलौने, कॉस्मेटिक आइटम, मोबाइल सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किए हैं. हाल ही में जब्त 64 करोड़ के चीनी खिलौने और 3.74 करोड़ रुपये के कॉस्मेटिक आइटम शामिल थे. डीआरआई ने इस वित्त वर्ष में 134 करोड़ रुपये की ई-सिगरेट और विदेशी ब्रांड की सिगरेट भी जब्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details