दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीआरआई ने जब्त की 125 करोड़ रुपये की हेरोइन, एक गिरफ्तार - न्हावा शेवा पोर्ट

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बुधवार को न्हावा शेवा पोर्ट पर एक कंटेनर से 125 करोड़ रुपये की 25 किलोग्राम हेरोइन जब्त की. इस मामले में एक व्यवसायी को गिरफ्तार कर 11 अक्टूबर तक हिरासत में भेजा गया है.

drug
drug

By

Published : Oct 8, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 4:24 PM IST

मुंबई :राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बुधवार को न्हावा शेवा पोर्ट पर एक कंटेनर से 125 करोड़ रुपये की 25 किलोग्राम हेरोइन जब्त की. इस मामले में एक व्यवसायी को गिरफ्तार कर 11 अक्टूबर तक हिरासत में भेजा गया है.

इसके पहले ईरान के रास्ते अफगानिस्तान के रास्ते मुंद्रा में दो कंटेनरों में 3,000 किलोग्राम हेरोइन मिली थी. हेरोइन की कोई आधिकारिक कीमत घोषित नहीं की गई है, लेकिन हेरोइन का वैश्विक बाजार मूल्य 21,000 रुपये आंका जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलोग्राम हेरोइन की कीमत 5 से 7 करोड़ रुपये तक है. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दो सप्ताह पहले कच्छ जिले के मुंद्रा पोर्ट पर दो कंटेनरों से 2988.21 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी और पांच विदेशी नागरिकों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें :-मुंद्रा बंदरगाह ड्रग मामला : एनआईए ने जांच अपने हाथ में ली

Last Updated : Oct 8, 2021, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details