दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Operation Gold Dawn : DRI की बड़ी कार्रवाई, पटना-मुंबई-पुणे से 101kg सोना और लाखों की विदेशी करेंसी बरामद

बिहार और महाराष्ट्र में डीआरआई ने बड़ी कार्रवाई की है. ऑपरेशन गोल्ड डॉन पैन इंडिया के तहत 10 तस्करों को अब तक दबोचा जा चुका है. मंगलवार को पटना जंक्शन से 3 सुडानी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्त में आए तस्करों के पास से 37 किलो गोल्ड पेस्ट और करेंसी मिली है. पटना, मुंबई और पुणे में डीआरआई ने कार्रवाई की है.

By

Published : Feb 21, 2023, 9:29 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 10:04 PM IST

DRI recovered more than 1 quintal gold
DRI recovered more than 1 quintal gold

पटना : DRI ने देश को चूना लगाकर विदेशों में सोना सप्लाई करने वाले सूडानी सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) की ओर से चलाए गए विशेष अभियान 'ऑपरेशन गोल्ड डॉन' में लगभग 51 करोड़ रुपये मूल्य के 101.7 किलो सोने बरामद किए गए हैं. पकड़े गए 10 तस्करों में सात तस्कर सूडानी नागरिक हैं. जबकि तीन भारतीय शामिल हैं. बिहार में पटना और महाराष्ट्र के दो शहरों में इस ऑपरेशन को डीआरआई ने अंजाम दिया. इस संबंध में डीआरआई ने प्रेस रिलीज भी जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: DRI टीम की बड़ी कार्रवाई, साढ़े तीन किलो सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

भारत नेपाल सीमा से गोल्ड की तस्करी: बता दें कि डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के ऑपरेशन गोल्ड डॉन पैन इंडिया के तहत की गई कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है. पटना, पुणे, मुंबई में ये ऑपरेशन चलाया गया. भारत नेपाल सीमा के माध्यम से ये पटना आते थे. फिर हवाई और ट्रेन के रास्ते तस्करी करते थे. पटना में गिरफ्तार 3 सुडानी नागरिक 37 किलो गोल्ड पेस्ट के साथ गिरफ्तार हुआ है. डीआरआई के अधिकारियों ने 19 फरवरी को देर रात तीन सूडानी नागरिकों को पटना रेलवे स्टेशन से मुंबई जाने वाली ट्रेन में पकड़ा था. तस्करों ने विशेष रूप से बनी स्लीवलेस जैकेट में छिपाया था.

मुंबई, पुणे और पटना में तस्करी: पटना जंक्शन से मुंबई जाने के लिए ये तस्कर ट्रेन पकड़ने वाले थे. तभी ये डीआरआई के निशाने पर आ गए. इनमें से 3 सुडानी नागरिक है. उनसे 40 पैकेट में 37 किनो सोने का पेस्ट बरामद किया गया है. 74 लाख की विदेशी मुद्रा और 63 लाख भारतीय करेंसी भी बरामद हुई है. इस कार्रवाई से पूरे देश में हड़कंप है. अब तक की कार्रवाई में 101.7 किलो सोना बरमाद किया जा चुका है.

101 किलो गोल्ड और करेंसी बरामद: इंडो नेपाल सीमा पर ये तस्कर आसानी से गोल्ड के साथ दाखिल हो जाते थे. ये तस्कर पटना जंक्शन से निकल जाते लेकिन डीआरआई के शिकंजे में आ गए. इस मामले में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसमें 7 सुडानी नागरिक हैं. जिसमें पटना में 3 गिरफ्तार हुए हैं. बाकी विदेशी तस्कर अलग-अलग जगह से दबोचे गए.

Last Updated : Feb 21, 2023, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details