हैदराबाद : विशिष्ट खुफिया (specific Intelligence) द्वारा दी जानकारी के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGIA) में युगांडा और जाम्बिया से दो महिला यात्रियों को रोका और उनके चेक-इन बैगेज से लगभग 78 करोड़ रुपये की NDPS पदार्थ (हेरोइन) बरामद की है.
शनिवार को डीआरआई के अधिकारियों ने युगांडा की एक महिला यात्री को उस समय रोका जब वह अपना लापता सामान (missing baggage) लेने के लिए आरजीआईए हवाई अड्डे पर आई.
वह कुछ दिन पहले जिम्बाब्वे से जोहानिसबर्ग और दोहा होते हुए हैदराबाद आई थी. बैगेज की जांच की गई, तो उसमें हेरोइन छिपा हुआ था. इसके बाद पदार्थ को जब्त कर लिया गया और महिला को एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act )1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.
इसके अलावा रविवार को भी डीआरआई के अधिकारियों ने जाम्बिया से जोहान्सबर्ग और दोहा के रास्ते से उड़ान भरने वाली एक जाम्बिया महिला यात्री को रोका. उसके सामान की विस्तृत जांच की गई. इस दौरान डीआरआई को पाइप रोल के नीचे से सफेद पाउडर बरामद हुआ जो बैगेज में लाया गया था.