नारायणपुर :छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर टार्गेट किया है. नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया (IED blast in Narayanpur chhatishgarh), जिसमें डीआरजी के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों जवानों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. एक जवान की हालत गंभीर होने लगी, जिसके बाद उसे हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर कर दिया गया है. दोनों जवान बाइक से एरिया डोमिनेशन (सड़क सुरक्षा अभियान) के लिए निकले थे. इसी दौरान IED की चपेट में आ गए.
नक्सल ऑपरेशन एएसपी अक्षय कुमार (ASP naxal operation akshay kumar) ने बताया कि थाना कुरुसनार के ग्राम कोडोली और झारावाही के बीच आईटीबीपी और डीआरजी की संयुक्त टीम एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी. इसी दौरान डीआरजी के दो जवान आईईडी की चपेट में (DRG jawans injured in Narayanpur) आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल जवानों के नाम सनाऊ वड्डे आरक्षक 159 और रामजी पोटाई आरक्षक 667 है. दोनों जवानों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन रामजी पोटाई की आंख में गंभीर चोट लगी है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रायपुर मेडिकल भेज दिया गया है. बता दें कि नारायणपुर इलाके में इन दिनों नई सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी के निरीक्षण के लिए डीआरजी के जनाव निकले थे.
अब तक की IED ब्लास्ट की घटनाएं :इससे पहले भी नक्सलियों ने अपने नापाक इरादों को कई बार अंजाम दिया है, जिसमें कभी जवान घायल हुए तो, कभी मासूम ग्रामीण. ऐसा नहीं कि नक्सलियों के हर वार में उन्हें सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने भी उनके लगाए IED को डिफ्यूज (naxal search operation in narayanpur) किया है.
26 मार्च 2022: बीजापुर के भोपालपट्टनम में नक्सलियों द्वारा लगाए गे IED की चपेट में महिला आ गई. घटना के बाद महिला को गंभीर चोटें आईं.
21 मार्च 2022: नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार और आईपीएस अक्षय कुमार बाल-बाल बचे. नक्सलियों ने पल्ली-बारसुर मार्ग में आईईडी प्लांट कर दिया था. सूचना मिलने के बाद इसे तत्काल डिफ्यूज किया गया.
14 मार्च 2022: छोटेडोंगर थाना अंतर्गत जिला मुख्यालय 51 किलोमीटर दूर ओरछा मार्ग के आमदई घाटी में आईईडी ब्लास्ट (IED blast in Amdai Valley) में एक जवान घायल हुआ था.
8 FEB 2022: बीजापुर के भोपालपट्टनम इलाके में आईईडी ब्लास्ट में चार जवान घायल हुए थे. जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे, उस दौरान उन्हें निशाना बनाया गया.