कोंडागांव:मानसून सीजन में भी नक्सलियों के खिलाफ फोर्स का सर्च आपरेशन जारी है. बौखलाए नक्सली आए दिन पुलिस बल पर हमला करने के मंसूबे बनाते रहते हैं, जिसे पुलिस सतर्कता से नाकाम बना दे रही है. रविवार को कोंडागांव पुलिस को ऐसे ही एक नक्सली हमले का नाकाम करने में सफलता मिली है. कोंडागांव पुलिस की डीआरजी टीम और सीआरपीएफ 188 बटालियन के संयुक्त ऑपरेशन से नक्सलियों की ओर से प्लांट 5 किलो का टिफिन बम बरामद किया गया. इस टिफिन बम को पुलिस ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया.
सड़क किनारे नजर आ रहे थे वायर:डीएसपी व कोंडागांव डीआरजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह पोटाई ने बताया कि"मुखबिर से सूचना मिली कि कोंडागांव से नारायणपुर मार्ग पर कोंडागांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर बुनागांव के पास सड़क किनारे जंगल में कुछ बिजली के वायर जमीन के अंदर से नजर आ रहे है. जानकारी के आधार पर डीआरजी और सीआरपीएफ 188 बटालियन की संयुक्त टीम भेजी गई."