दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tiffin Bomb In Kondagaon: कोंडागांव में नक्सलियों ने प्लांट किया था 5 किलो का टिफिन बम, पुलिस ने किया निष्क्रिय - कोंडागांव से नारायणपुर

Tiffin Bomb In Kondagaon मानसून सीजन में भी पुलिस नक्सलियों का पीछा नहीं छोड़ रही. इससे बौखलाए नक्सली पलटवार को लेकर रोज नए नए मंसूबे बना रहे हैं. हालांकि पुलिस और पेट्रोलिंग पार्टी नक्सलियों के मंसूबों को लगातार नाकाम बना रही है. रविवार को भी कोंडागांव में नक्सलियों ने टिफिन बम प्लांट किया था, जिसे खोजकर निष्क्रिय कर दिया गया.

Tiffin Bomb In Kondagaon
टिफिन बम को पुलिस ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया

By

Published : Jun 25, 2023, 8:09 PM IST

टिफिन बम को पुलिस ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया

कोंडागांव:मानसून सीजन में भी नक्सलियों के खिलाफ फोर्स का सर्च आपरेशन जारी है. बौखलाए नक्सली आए दिन पुलिस बल पर हमला करने के मंसूबे बनाते रहते हैं, जिसे पुलिस सतर्कता से नाकाम बना दे रही है. रविवार को कोंडागांव पुलिस को ऐसे ही एक नक्सली हमले का नाकाम करने में सफलता मिली है. कोंडागांव पुलिस की डीआरजी टीम और सीआरपीएफ 188 बटालियन के संयुक्त ऑपरेशन से नक्सलियों की ओर से प्लांट 5 किलो का टिफिन बम बरामद किया गया. इस टिफिन बम को पुलिस ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया.

सड़क किनारे नजर आ रहे थे वायर:डीएसपी व कोंडागांव डीआरजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह पोटाई ने बताया कि"मुखबिर से सूचना मिली कि कोंडागांव से नारायणपुर मार्ग पर कोंडागांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर बुनागांव के पास सड़क किनारे जंगल में कुछ बिजली के वायर जमीन के अंदर से नजर आ रहे है. जानकारी के आधार पर डीआरजी और सीआरपीएफ 188 बटालियन की संयुक्त टीम भेजी गई."

टीम ने कोंडागांव से कोकोड़ी के बीच आरओपी (रोड ओपनिंग पेट्रोलिंग) लगाकर बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) के सहयोग से एरिया की डिटेल से सर्च कर डिमाइनिंग की. इस पर कोंडागांव कोकोड़ी मार्ग पर बुनागांव के पास जंगल में 5 किलो का टिफिन बम मिला, जिसे स्पॉट पर ही बीडीएस टीम के सहयोग से निष्क्रिय किया गया. -लक्ष्मण सिंह पोटाई, डीएसपी व कोंडागांव डीआरजी प्रभारी

Operation Monsoon Against Naxalites: मानसून सीजन में भी नक्सलियों का पीछा नहीं छोडे़गी फोर्स
कोंडागांव : जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी, डिफ्यूज किया IED
दंतेवाड़ा में जवानों ने डिफ्यूज किया 5 किलो का IED

ऑपरेशन मानसून से घबराए हुए हैं नक्सली:हर साल बारिश के दौरान जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन बंद कर दिए जाते थे. इससे नक्सलियों को तैयारी का मौका मिलता था. लेकिन बीते कुछ साल से बस्तर में भारी बारिश के दौरान भी सर्च ऑपरेशन बंद नहीं हुए. कई मौकों पर फोर्स को इसका फायदा भी मिला. मानसून सीजन में भी नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस का ऑपरेशन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details