हरिद्वार (उत्तराखंड): उत्तराखंड में कई मंदिरों में महिलाओं और लड़कियों को छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं करने की अपील की गई है. इसको लेकर मंदिरों के बाहर पोस्टर भी लगाए गए हैं. ताकि, मंदिर में आने वाले लोग इस गाइडलाइन का पालन करें. इस मामले में महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव महंत रविंद्र पुरी का कहना यदि भी फिर कोई महिला या पुरुष गाइडलाइन का पालन नहीं करती है तो उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बीते दिनों महानिर्वाणी अखाड़ा के अंतर्गत आने वाले उत्तराखंड के तीन प्रमुख मंदिर (नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश, हरिद्वार के कनखल में स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर और देहरादून टपकेश्वर महादेव मंदिर) में श्रद्धालुओं को मर्यादित कपड़े पहनकर आने के ही अपील की थी. महानिर्वाणी अखाड़ा की इस पहल का देवभूमि में साधु-संतों ने स्वागत किया है.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार के साधु संतों ने मंदिरों में ड्रेस कोड का किया स्वागत, जानिए कहां हुआ लागू और क्या है ये नियम