नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने सोमवार को बच्चों को बड़े सपने देखने तथा नए एवं विकसित भारत के सपने (dream big and dream for new and developed India) देखने का सुझाव देते हुए कहा कि वे परिणाम की चिंता किए बिना कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहें. उन्हें बड़ी सफलता जरूर मिलेगी.
राष्ट्रपति ने यह बात उस समय कही जब बाल दिवस के अवसर पर आज सुबह राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में बच्चे उनसे मिले आए. राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति ने बचपन को जीवन की सबसे खूबसूरत अवस्था बताया और कहा, 'प्रत्येक नई पीढ़ी नई संभावनाएं और नए सपने लेकर आती है. यह प्रौद्योगिकी और सूचना क्रांति का नया युग है. बच्चे अब घरेलू, सामाजिक और पर्यावरण से जुड़े विभिन्न मुद्दों से अवगत हैं.'
मुर्मू ने कहा कि प्रौद्योगिकी के प्रादुर्भाव से ज्ञान एवं सूचना अब उनकी अंगुलियों पर हैं, यानी आसानी से उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा, 'ऐसे में यह उनके (बच्चों के) लिए महत्वपूर्ण है कि हम उन्हें सही मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान करने का अधिक प्रयास करें और उन्हें विभिन्न गतिविधियों एवं चर्चाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित करें. हम स्वयं बच्चों से काफी कुछ सीख सकते हैं.'
राष्ट्रपति ने बच्चों को बड़े सपने देखने और नए एवं विकसित भारत के सपने देखने का सुझाव दिया और कहा कि आज के सपने कल हकीकत बन सकते हैं. मुर्मू ने बच्चों से कहा, 'आप सब को बाल दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई. आज का दिन बहुत खास है, क्योंकि यह दिन भारत के बच्चों यानी भारत के भविष्य को समर्पित है. आज हम बच्चों की मासूमियत और पवित्रता का उत्सव मनाते हैं.'